Wednesday, February 12, 2025
HomeViral खबरViral Video: हाथ छोड़ साइकिल पर 'मौज करवा' गाने पर टशन झाड़ते...

Viral Video: हाथ छोड़ साइकिल पर ‘मौज करवा’ गाने पर टशन झाड़ते लड़के की एक झटके में निकली हीरोपंती, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Date:

Related stories

Viral Video: आज कल के बड़े तो बड़े छोटे बच्चों में भी टशन आ गया है. ये आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलने वाला है. एक छोटा सा लड़का साइकिल चलाते हुए टशन झाड़ रहा होता है. लेकिन तभी उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि, वह औंधे मुंह गिर जाता है और बॉलीवुड गाने पर उसका टशन निकल जाता है. लड़के का Funny Video काफी देखा जा रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला गया है.

एक झटके में लड़के की निकली हवाबाजी

इस Viral Video में एक लड़का बॉलीवुड गाने ‘आ मौज करवा ‘गाने पर काला चश्मा लगाकर टशन झाड़ रहा है.

इस दौरान वह साइकिल चलाते-चलाते धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है. वह जमीन पर चित होकर जैसे ही गिरता है वैसे ही वहां पर मौजूद उसकी हंसी बनाते हुए कोई वीडियो रिकॉर्ड करने लग जाता है. बच्चा ये करता देख काफी गुस्से से देखने लगता है. इस बच्चे का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है . इसे देखने के बाद उसकी हंसी बनाते हुए यूजर्स बोल रहे हैं कि, ‘हो गई मौज’. मजे-मजे में लड़के की सारी हीरोपंती निकल जाती है. इसे देखने के बाद यूजर्स की को काफी हंसी आ रही है.

Viral Video देख लोग ले रहे मौज

इस फनी वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के X अकाउंट पर 3 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक 74000 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. ये वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं तो है लेकिन, इसे देख लोग काफी हंस रहे हैं. एक यूजर लिखता है ‘पूरी हवाबाजी निकल गई’. दूसरा लिखता है कि, ‘बच्चे ने सच में मौज करवा दी है’. इस तरह तमाम लोग कमेंट कर रहे हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories