Viral Video: वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि, ‘नेकी कर और दरिया में डाल’ लेकिन हम दावे से कह सकते हैं कि, मदद करने आए नेक आदमी को शायद ही दरिया में पटकी खाते हुए देखा होगा। सोशल मीडिया पर एक सांड का वायरल वीडियो खूब देखा जा रहा है। इसमें नदी किनारे खड़े सांड के सींग में रस्सी जैसा कुछ उलझा हुआ है। बेजुबान को इस स्थिति में देख वहां से गुजर रहे आदमी को दया आ जाती है और वह उसकी मदद करने का फैसला करता है और बैल को इस मुसीबत से निकाल भी देता है। लेकिन सांड को ये मदद रास नहीं आती है और वह अपने ही मददगार को पानी में उठाकर फेंक देता है।
सांड की मदद कर आदमी ने आफत ली मोल
ये सोच में डाल देने वाला वायरल वीडियो Instagram Account के kunalkohli1857 नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “इसे कहते हैं सब जानवर ..जानवर होते हैं नदी महाराज नहीं।”
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, नदी के किनारे एक सांड रस्सी जैसे किसी चीज से परेशान हो रहा है। सांड की स्थिति देख वहां पर एक आदमी पहुंचता है और उसे इस आफत से निजात दिलाता है। लेकिन मदद इस सांड को रास नहीं आती है वो उल्टा मददगार को ही सींगों से उठाकर पानी में फेंक देता है। बैल बहुत ही तेज हवा में उड़ाकर व्यक्ति को पानी में धकेलता है। इस दौरान उसे काफी चोट भी लग जाती है।
Viral Video देख यूजर बोला-‘करो भला तो हो बुरा’
सांड ने जब मदद करने आए व्यक्ति को ये रिटर्न गिफ्ट दिया तभी किसी ने अपने कैमरे में इस घटना को कैद कर लिया। जो कि, अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे देख यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘नेकी कर और दरिया में फेंक’। दूसरा लिखता है कि, ‘आशीर्वाद दे दिया’। तीसरा लिखता है कि ‘करो भला तो हो बुरा’। ये वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।