Viral Video: काफी लोगों को लगता है कि,दो बीवियां रखने के अनेकों फायदे होते हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि, ये कितनी बड़ी चुनौती भी होता है? एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सउदी अरब से जैसे ही पति वापस आया वैसे ही दोनों बीवियां अपने बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर पहुंच गई और जमकर बवाल मचाने लगीं। दरअसल, दोनों चाहती थी कि उनका पति उनके साथ पहले घर जाए। बस इसी कारण दोनों ने पूरा एयरपोर्ट सिर पर उठा लिया।
सउदी से लौटा पति दो बिवियों के बीच बुरा फंसा
दो बीवियों के बीच बुरे फंसे बेचारे पति का ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर FirstBiharJharkhand नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “पति सऊदी अरब से लौटा तो एयरपोर्ट पर दो पत्नियां आपस में भिड़ गईं। एक कह रही थी, यह मेरे घर जाएगा,तो दूसरी बोली, नहीं, पहले यह मेरे घर जाएगा। दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है दोनों पत्नियों में पति को पहले घर ले जाने के लिए काफी तीखी बहस के साथ भयकंर लड़ाई हो रही है। इस दौरान आदमी कंफ्यूज है कि, वो करे तो क्या करे? एयरपोर्ट पर मौजूद लोग लड़ाई रोकने की जगह तमाशाबीन बनकर देख रहे हैं और हंस रहे हैं। ये वीडियो कब और कहां का है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है।
Viral Video देख यूजर्स का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 10 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 28000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स के काफी मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘यहां किसी को एक नहीं मिल रही हैं और ये दो लेकर घूम करह है।’ दूसरा लिखता है, ‘किसी के एक नहीं ये दो-दो लेकर घूम रहा है।’ तीसरा लिखता है, ‘जीवन हो तो ऐसा। इस वीडियो तको देख यूजर्स को जलन के साथ मजे भी आ रहे हैं।’ यही वजह है कि, वो काफी फनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।