Viral Video: इंसान वही होता है जिसमें इंसानियात होती है। ये बात जानते और मानते तो सभी हैं लेकिन, जब दिखाने की बारी आती है तो बहुत कम लोग ये कर पाते हैं। आज के इस वायरल वीडियो में आपको एक बेहद सुकून देने वाला पल देखने को मिलने वाला है। इसमें एक युवक ने गाय के नवजात बच्चे के मुंह में अपनी सांस डालकर उसकी जान बचाई है। ये बच्चे लगभग दम तोड़ चुका था लेकिन, आदमी की सूझ-बूझ ने उसे बचा लिया।
गाय के बछड़े को बचाता महामानव कैमरे में कैद
ये Viral Video इंटरेनट पर छाया हुआ है। इसे Social Media प्लेटफॉर्म X पर LIZZIE नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक व्यक्ति अचेत पड़े बछड़े को हिला रहा है। तमाम कोशिश करने के बाद जब वह नहीं उठता है तो लड़का अपने मुंह से इस बछड़े के मुंह में सांस डालना शुरु कर देता है। वह बहुत ही अच्छी तरह से बछड़े को CPR देकर इस बुजान को बचा लेता है। लड़के की कोशिश काम आती है और बछड़ा अपनी आंखें खोल लेता है। वीडियो के अंत में वह गाय के बच्चे को अपनी गोद में उठाए दिख रहा है। इस दौरान उसके चेहरे पर अलग तरह का सुकून और खुशी दिख रहा है।
Viral Video मन को दे रहा सुकून
मानवता से भरा ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 3 मार्च को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 15 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, “ये बहुत ही सुंदर पल है”। दूसरा लिखता है, “इस वीडियो ने मुझे तो रुला दिया”। तीसरा लिखता है, “ये बहुत ही सुंदर बछड़ा है, अच्छा हुआ ईश्वर ने इसे बचा लिया”।