Viral Video: अगर आपकी गर्लफ्रेंड भी बार-बार घूमने-फिरने की जिद करती है और उसकी जिद से आप परेशान हो चुके हैं तो, एक बार इस Instagram Reel को देख लीजिए हो सकता है आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से बोल रही है की शादी के बाद खूब घूमेंगे लेकिन बॉयफ्रेंड बोल रहा है अगर हम घूमेंगे तो काम कैसे करेंगे? लड़के का बस यह कहना था और उसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से वीडियो वायरल हो जाता है.
जिद्दी गल्लफ्रेंड की लड़के ने लगाई अक्ल ठिकाने
Watch Video
इस Viral Video को theamitbhadana नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे लोगों के मनोरंजन के लिए कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है लड़की अपने बॉयफ्रेंड से घूमने फिरने की जिद कर रही है जिस, पर लड़का बोल रहा है की शादी के बाद अगर हम घूमेंगे तो कैसे कमाएंगे? लेकिन तभी उसके दिमाग में एक अचानक से आइडिया आता है. वह लड़की को लेकर घूमने फिरने लग जाता है. कूड़ा बिनते- बिनते दोनों का काम भी चल रहा है और घूम फिर भी रहे हैं लेकिन, लड़की काफी ज्यादा थक चुकी है बेचारी की हालत खराब हो जाती है और वह कहती है तुम काम करो मुझे नहीं घूमना. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो जाता है .इसे इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है.
Viral Video देख बन जाएगा दिन
इस वीडियो को इंस्टाग्राम से हालहि में शेयर किया गया. वीडियो पर 6 लाख से ज्यादा लाइक्स और कई सारे कमेंट आ चुके हैं. यूजर लिखता है “यह किंग अपनी क्वीन के साथ हर सपने को पूरा करेगा”. दूसरा लिखता है, “लो अपनी बात पर भी नहीं रह पाई”. तीसरा लिखता है” सपने सच होते हैं”. इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है.