Viral Video: आज कल के यूथ में अटेंशन पाने का ऐसा जुनून सवार हो चुका है कि, वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार है। यही वजह है कि, Social Media पर स्टंट करते हुए कई सारे लोगों के वीडियो वायरल होते रहे हैं, जिन्हें देख इंटरनेट यूजर्स जमकर मजे लेते हैं। लेकिन उसके बाद भी लोग नहीं मानते हैं। एक ऐसा ही ताजा वायरल वीडियो एक्स पर छाया हुआ है। यहां पर दो लड़के बीच सड़क पर लड़कियों को देख टशन मारते हुए बाइक से स्टंट करने लगते हैं। इसके बाद जो उनके साथ होता है वो वायरल हो जाता है।
लड़कियों तो देख टशन झाड़ना लड़कों को पड़ा महंगा
इन स्टंटबाज लड़कों के Viral Video को Frontalforce एक्स हैंडल से अपलोड किया है। ये वीडियो कब और कहां का है?
Watch Post
फिलहाल इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन वीडियो को देख यूजर्स को काफी हंसी आ रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो लड़के बिजी रोड पर बाइक से निकल रहे हैं। इस दौरान उनके सामने दो लड़कियां गुजरती है और वह स्टंट करने के लिए जैसे ही बाइक को उछालते हैं वैसे ही हादसे का शिकार हो जाते हैं। इस दौरान वह औंधें मुंह जाकर जमीन पर गिरते हैं।
Viral Video देख यूजर्स ले रहे चुटकी
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 13 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 4000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। एक यूजर लिखता है कि, ‘क्यों भाई आ गया स्वाद? ‘ दूसरा लिखता है, ‘क्या बात..क्या बात..’ तीसरा लिखता है ‘छपरी गिर गए’। इस वीडियो को देख लोग काफी हंस रहे हैं और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसे देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं।