सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरViral Video: बिल्ली मौसी और बंदर मामा की भिड़ंत में बहादुरी की...

Viral Video: बिल्ली मौसी और बंदर मामा की भिड़ंत में बहादुरी की हुई जीत! यूजर्स ने दी 8 तोपों की सलामी

Date:

Related stories

Viral Video: लड़के के शॉट्स पकड़कर झूला बंदर, देखें युवक ने फिर कैसे बचाई इज्जत?

Viral Video: कभी-कभी इंसान ऐसी स्थिति में फंस जाता...

Viral Video: कहते है अगर हिम्मत से काम लिया जाए तो बड़ी से बड़ी मुश्किल का सामना करना आसान हो जाता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी से बिल्ली का सामना दो भारी भरकम बंदरों से हो गया। अब बिल्ली को बेहद चालाक प्राणी माना जाता है जो हल्का सा खतरा भांपते ही खुद को बचाने के बारे में सोचती है पर यहां बिल्ली डर कर भागने के बजाय दोनों बंदरों के सामने डट गई। Viral Video में दोनों बंदर बिल्ली के साइज से 10 गुना होंगे और ताकत में भी बहुत ज्यादा पर बिल्ली ने इन दोनों को अकड़ को चलने नहीं दिया।

बिल्ली और बंदर की वायरल वीडियो में लड़ाई ने लोगों किया हैरान

Viral Video में देखा जा सकता है एक दरवाजे के गेट के कोने पर बिल्ली बैठी है और पीछे जाने का कोई रास्ता नहीं है। गेट से सटी छत की मुंडेर पर दोनों बंदर बिल्ली के सामने गुस्से में तांडव करते नजर आ रहे है और बार बार हमला करने के अंदाज में घुड़की दे रहे है। बिल्ली बिल्कुल बिना हरकत किए एक जगह पर अडिग होकर बैठी रहती है और बंदरों की आंख में आंख मिलकर घूरती रहती है। दोनों में से एक बंदर वायरल वीडियो में आगे आकर हमला करने की कोशिश भी करता है पर बिल्ली को उसकी जगह से हिला नहीं पाता ये मसला काफी देर तक चलता है और बंदर हार मान लेते है कि बिल्ली डरने वाली नहीं है।

Viral Video को लेकर लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को भानु नन्द नाम के यूजर ने x हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है इस बिल्ली की हिम्मत को मेरी तरह से 8 तोपों की सलामी। वीडियो वायरल होते ही इस पर अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए है और ज्ञान की नदी बहा दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे ही नहीं शेर का मौसी बोला जाता है।’ वाकई बिल्ली में जो बहादुरी दिखाई है उसमें भले ही उसने पलटवार न किया हो पर अपनी निडरता से भी दुश्मन को हरा दिया है। वहीं एक यूजर ने बेहद मजाकिया अंदाज में लिखा , ‘इसलिए बिल्ली को मौसी बोलते है और बंदर को मामा, तो भला मामा मौसी को कैसे डरा सकता है, हां सिर्फ घुड़की तो दे सकता है।’

इसी तरह के कई अन्य कमेंट्स भी आए है जिसमें किसी ने बिल्ली को शाबाशी दी तो किसी ने इस Viral Video को फनी बताया है।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories