Viral Video: शादी का दिन हर किसी की जिंदगी में यादगार होता है और इस मौके को हर कोई खास बनाना चाहता है। बहुत सी शादियों में देखा गया है कि कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है जो दूल्हा दुल्हन तो क्या मेहमान तक नहीं भुला पाते। कुछ घटनाएं मजेदार होती है तो कुछ गड़बड़ भी कर जाती है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शादी के दौरान वरमाला की स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ कि चाह कर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। Viral Video में मस्खरी के चक्कर में दूल्हे के दोस्त की बैंड बज गई।
दुल्हन के साथ वायरल वीडियो में मजे लेना दुल्हे के दोस्त को पड़ा उल्टा
Viral Video में दुल्हन के साथ मस्ती करना दूल्हे के दोस्त को भारी पड़ जाता है और इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर मजे लिए है। जहां तक इस ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि स्टेज पर दुल्हन दूल्हे को वरमाला पहनाने की कोशिश करती है लेकिन दूल्हे का दोस्त बार-बार पीछे खींच लेता है। इसकी वजह से दुल्हन की कोशिश नाकामयाब होती है लेकिन हद तो तब हो जाती है जब दुल्हन वहीं खतरनाक मैडम बन जाती है और दूल्हे के दोस्त को मजा चखाती है।
इस Bride Groom Viral Video का अंत आपको कर देगा लोटपोट
ब्राइड ग्रूम वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि आगे दुल्हन पति को वरमाला डालने वाली होती है और दूल्हे का दोस्त खींच लेता है। तब दुल्हन वरमाला अपनी दोस्त को पकड़ा देती है। वह दूल्हे के दोस्त के बाल को पड़कर उसे नीचे झुकाती है और फिर दनादन कोहनी से वार करने लगती है। इतना ही नहीं वीडियो में वह उस दोस्त पर चिल्लाती हुई भी नजर आती है। Viral Video को love.connection इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया है जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “यह पक्का टीचर होगी।” इस पर 26000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 1.6 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।