Viral Video: आज देशभर में भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन बहन अपने भाई की पूजा करती है तो वहीं, भाई उसे गिफ्ट देता है। दोनों के पवित्र रिश्ते को दिखाते इस त्योहार की बहुत ज्यादा मान्यता है। इस बीच सोशल मीडिया पर गिफ्ट मांगती एक बहन को करारा थप्पड़ मारते एक भाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद बाद यूजर्स को हंसी आ रही है। वो लड़के के गुस्से का सपोर्ट करते हैं और फनी कमेंट कर रहे हैं।
भाई दूज पर बहन को भाई ने दिया स्पेशल गिफ्ट
ये एक फनी वीडियो है। इसे एक्स पर बिहारी बाबू नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “भाई दूज पे बहन को गिफ्ट देता हुआ भाई.. और पूछो कैसी लग रही हूं मैं..??” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक किचन में भाई आटा गूंथ रहा है। तभी उसकी बहन आती है और बोलती है कि, मैं कैसी लग रही हूं।
देखें वीडियो
इसके साथ ही लड़की अपने भाई से गिफ्ट मांगना भी शुरु कर देती है। पहले तो लड़का खामोश रहता है। लेकिन उसके बाद वो जोर का थप्पड़ अपनी बहन के मुंह पर मार देता है। जिसकी वजह से उसके चेहरे की सारी हंसी पल में गायब हो जाती है।
Viral Video देख यूजर्स हुए खुश
अब ये वायरल वीडियो रील है या फिर रियल इसकी पुष्टि तो हम नहीं करते हैं। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की तरफ से काफी सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘क्या भैया? कहाँ-कहाँ ऐसा कंटेन्ट सर्च कर रहते हैं आपको नासा का वैज्ञानिक हो ना चाहिए था।’ दूसरा लिखता है, ‘जब भाई खुद बना के खा रहा है तो जानना चाहिए कि भाई का मूड ऑफ होगा।’ तीसरा लिखता है, ‘जबरदस्त गिफ्ट भैया दूज का। ‘
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।