Viral Video: कभी-कभी ताकत पर बुद्धि भारी पड़ जाती है। आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। इसमें एक छोटा सा सुअर का बच्चा मगरमच्छ पर भारी पड़ रहा है। वह इस शिकारी के सामने ऐसी चतुराई दिखाता है, जिसकी वजह से उसका वीडियो वायरल हो जाता है। वीडियो अपलोड करने वाले यूजर्स ने तो इस बेजुबान के लिए Oscar Award की मांग कर दी है। ये वीडियो शिकार और शिकारी के बीच की जंग को बयां करने वाला है।
मगरमच्छ के सामने सूअर की जबरदस्त एक्टिंग
इस वायरल वीडियो को Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक मगरमच्छ अपना नुकीले दांतों को दिखाते हुए सुअरों के झुंड की तरफ बढ़ता है।
Watch Video
वह इनमें से किसी एक को मारकर खाना चाहता है। यही वजह है कि, वो इतनी तेजी दिखा रहा है। तभी अचानक से एक छोटा सा सुअर का बच्चा जमीन में ऐसे गिरता है, जैसे वो मर चुका है। इस पर मगरमच्छ की नजर पड़ती ही नहीं है। तभी वहां पर मौजूद अन्य सुअर इस शिकारी पर हमला करके उसे भगा देते हैं। जब खूंखार शिकारी वहां से चला जाता है तो जमीन पर बेसुध पड़ा सुअर उठकर भाग जाता है। इस बच्चे की एक्टिंग किसी एक्टर से कम नहीं लग रही है।
Viral Video देख यूजर्स कर रहे तारीफ
इस जिंदगी और मौत की जंग को दिखाते हुए इस वायरल वीडियो को एक्स पर 9 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस पर 73000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे कमेंट भी आ रहे हैं। एक लिखता है, ‘ये कितना दिमाग वाला है’। दूसरा लिखता है, ‘वाह क्या स्पीड है?’ वहीं, वीडियो अपलोड करने वाले यूजर ने तो इस छोटे बच्चे के लिए ऑस्कर की मांग कर दी है। ये वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।