Viral Video: कॉलेज की फेयरवेल पार्टीज के लिए स्टूडेंट्स को हमेशा इंतजार रहता है और इसे यादगार बनाने के लिए हर किसी के अपने प्लान होते है। बड़े कॉलेजों में फंक्शंस में ग्लैमर का भी खूब तड़का लगाया जाता है और आए दिन किसी न किसी कॉलेज का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। हाल ही में एमिटी कॉलेज के फेयरवेल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में दो लड़कियां जाह्नवी कपूर और Junior NTR की फिल्म Devara के गाने चुट्टमल्ले पर डांस करती दिखाई दे रही है।
यूजर्स ने वायरल वीडियो में साड़ी में डांस कर रही लड़की की काफी तारीफ की है और कई यूजर्स ने लिखा है ये लड़की जाह्नवी कपूर के डांस को टक्कर दे रही है।
Viral Video को लेकर लोग उठाने लगे सवाल
खैर वायरल वीडियो में लड़की के डांस ने भले ही खूब दिल लूटे हो कई यूजर्स ने वीडियो देख कॉलेज के कल्चर पर भी खूब मजे लिए है। कई यूजर्स का कहना है भले ही ये बड़े कॉलेज फीस काफी महंगी लेते है पर स्टूडेंट्स के एंटरटेनमेंट का कोई मौका नहीं छोड़ते। कई यूजर्स ने कहा है कि कॉलेज ऐसे फंक्शन्स में डांसर्स बाहर से भी बुलाते है ताकि Video Viral होने पर उनका प्रमोशन भी हो जाए। कई यूजर्स लड़की को बेहतरीन डांसर बता कर कह रहे है कि जल्दी ही ये सोशल मीडिया स्टार बन जाएगी।
Viral Video को देखकर क्रेजी हुए लड़की के डांस पर यूजर्स
वैसे वायरल वीडियो में लड़की ने अपने डांस में जिस तरह के मूव्स किए है वो देख कर कहा जा सकता है कि या तो उसने बेहद शानदार प्रैक्टिस की है या फिर वो एक प्रोफेशनल डांसर है। बड़े कॉलेजों की फीस को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते है पर जिस एक्स अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है उसने लिखा है कि फीस ज्यादा हुई तो क्या हुआ फैसिलिटीज भी तो उसी के मुताबिक दे रहे है। Viral Video पर यूजर्स की अलग अलग राय हो सकती है पर ये वीडियो जिस तरह वायरल हो रहा है उसका फायदा इस लड़की को होगा या नहीं ये देखने वाली बात है।