Home Viral खबर Viral Video: बहादुर कुत्तों के झुंड में फंसे तेंदुए की हो गई...

Viral Video: बहादुर कुत्तों के झुंड में फंसे तेंदुए की हो गई हालत खराब, जान बचाने के लिए मिमियाने लगा खूंखार शिकारी

Viral Video: तेंदुए पर कुत्तों के झुंड ने किया आक्रमण, बाद में हुआ कुछ ऐसा जिसकी नहीं की जा सकती थी कल्पना और यहां शिकारी पर कुत्ते हावी होते हुए नजर आए। आइए देखते हैं क्या है वीडियो।

0
Viral Video
Photo Credit- x Grab From @TheeDarkCircle

Viral Video: कहते हैं एकता में बल होता है और अगर हम एकजुट होते हैं तो हमें कोई नहीं हरा सकता है। यह न सिर्फ फैमिली में बल्कि जानवरों की एकता में भी देखा जाता है और इसका जीता जागता यह वायरल वीडियो है। यहां आप देख सकते हैं कि एक तेंदुए के ऊपर कुत्ते के झुंड का बोलबाला देखने को मिला। Viral Video निश्चित तौर पर कुत्ते की खटिया खड़ी कर देने के लिए काफी है। डॉग वायरल वीडियो में तेंदुए की हालत खराब हो गई और जान बचाने के लिए बेचारा चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा था।

Viral Video में तेंदुआ का कुत्ते के सामने हुई हालत पस्त

Dog Viral Video की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि कुत्ते के एक झुंड ने अचानक तेंदुए पर हमला कर दिया। यहां शिकारी खुद ही शिकार बन गया। चाहकर भी तेंदुआ कुत्तों की गिरफ्त से बाहर नहीं हो पा रहा था। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि जब तेंदुआ कुत्ते पर अटैक करने की कोशिश कर रहा था तो कुत्तों के झुंड के सामने वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पता है। तेंदुआ को कुत्तों से कोई मौका ही नहीं मिलता है कि वह अपनी जान बचा सके।

Viral Video में कुत्ते की बहादुरी को देख यूजर्स दंग

Dog Viral Vide के अंत में यह देखा जाता है कि तेंदुआ एक कुत्ते पर आक्रमण करने की कोशिश करता है। हालांकि बाद में अंजाम क्या होता है इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। @TheeDarkCircle x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कुत्तों की बहादुरी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। जहां तेंदुए के आगे उन्होंने हार नहीं मानी और शिकारी को सबक सिखाने में आगे रहे।

यह Viral Video निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देने के लिए काफी है हालांकि किसकी जीत हुई और किसकी हार इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। कुत्तों की भीड़ के बीच तेंदुआ भीगी बिल्ली नजर आ रहा है।

Exit mobile version