Home Viral खबर Viral Video: भ्रष्टाचार! Post Office निगल गया जमा पैसे, बेटी की शादी...

Viral Video: भ्रष्टाचार! Post Office निगल गया जमा पैसे, बेटी की शादी के लिए रोता-बिलखता फिर रहा बेबस गरीब बाप

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेबस बाप का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें वह इसलिए रो रहा है. क्योंकि उसने पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा किए थे. लेकिन वो पोस्ट ऑफिस खा गया. इसके बाद वह दर-बदर भटक रहा है.

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video Dainik Bhaskar x

Viral Video: भष्टाचार की बलि आए दिन लोग चढ़ते रहते हैं. इन मामलों को लेकर चर्चा के साथ एक्शन भी होते है, लेकिन फिर भी नहीं रुकते हैं. एक ताजा मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बार-बार देखा जा रहा है. इसमें एक बेबस पिता बेबस होकर रो रहा है. क्योंकि Post Office में उसने पैसे जमा किए थे. लेकिन फर्जीवाड़े के चलते उसके सारे पैसे डाक घर से गायब हो गए और अब बेबस आदमी न्याय के लिए घूम रहा है. ये वायरल वीडियो को काफी दंग करने वाला है.

गरीब बाप के पैसे निगल गया Post Office

इस Viral Video को Dainik Bhaskar एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, ‘पोस्ट ऑफिस से रुपया गायब…बेटी की शादी कैसे करूंगा साब?’: पाली के डाकघर में बड़ा फर्जीवाड़ा; पीड़ित बोले- गांव-गांव सब्जी बेचकर जमा की थी रकम।’

Watch Video

वीडियो में सब्जी बेचने वाला गरीब पिता देखा जा सकता है जो कि, वह पोस्ट ऑफिस की खाक छान रहा है ताकि उसके पैसे मिल जाएं । वीडियो में बूढ़ा आदमी बता रहा है कि, बहुत मुश्किल से पैसे बेटी की शादी के लिए जोड़े थे. लेकिन अब वह कैसे शादी करेगा? इस वीडियो में एक अन्य परिवार को भी दिखाया गया है. वह भी पोस्ट ऑफिस के द्वारा पैसे हड़पने से परेशान है.

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

Post Office के द्वारा पैसे हड़पने वाले मामले के वीडियो को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से दिखाया है. पाली के इस मामले से जुड़े वायरल वीडियो को एक्स पर 18 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 96000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘एजेंट चीटिंग करते हैं कर्मचारियों की मिली भगत है’. दूसरा लिखता है कि, ‘भरोसा का कत्ल’.

Exit mobile version