Home Viral खबर Viral Video: ‘खतरनाक औरत’!क्रिकेटर मो.शमी की EX बीवी हसीन जहां ने...

Viral Video: ‘खतरनाक औरत’!क्रिकेटर मो.शमी की EX बीवी हसीन जहां ने गली में महिला को पीटा, हरकत देख यूजर्स बोले ‘भाई बच गया’

Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज बॉलर Mohammed Shami की एक्स पत्नी Hasin Jahan का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वो पड़ोसन को पीटते हुए दिख रही है। वीडियो को देख यूजर्स काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Google

Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज बॉलर Mohammed Shami और उनकी एक्स पत्नी Hasin Jahan अकसर खबरों में रहते हैं। अभी हालहि में कोर्ट ने शमी को बच्ची और बीवी के खर्च के लिए हर महीने 4 लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं। हसीन जहां पति पर कई गंभीर आरोप लगाकर अलग हुई थीं। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। एक बार फिर से हसीन जहां चर्चाओं में हैं। इसकी वजह है एक मारपीट का वीडियो। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, क्रिकेटर की पूर्व पत्नी ने पड़ोसन को पीटा है। हसीन की हरकत देख यूजर्स बोल रहे हैं कि, भाई ने अच्छा किया छोड़ दिया। एक यूजर ने तो खतरनाक औरत ही बता दिया।

Mohammed Shami की एक्स पत्नी Hasin Jahan ने पड़ोसन को पीटा

Hasin Jahan Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Ghar Ke Kalesh हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके कैप्शन से पता चलता है कि, शमी की पूर्व पत्नी गली में पड़ोसन को पीट रही हैं। वीडियो में हसीन जहां की मारपीट साफ देखी सकती है। इसके साथ ही वो वीडियो भी बना रही है। हसीन जहां किसी टूटी -फूटी गली में दिख रही है। वो खुद भी वीडियो को रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रही है। ये वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है।

Viral Video देख यूजर्स कर रहे शमी का सपोर्ट

ये मारपीट का वायरल वीडियो 14 जुलाई का बताया जा रहा है। युग वार्ता में छपी खबर के अनुसार, हसीन जहां अपने पहले पति से पैदा हुई बेटी के नाम पर ली हुई जमीन पर चल रहे विवाद के कारण चर्चा में है। हसीन जहां ने जमीन के कारण पड़ोसन से मारपीट की है। इस वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन यूजर्स की नजर जैसे ही इस पर पड़ी उनकी तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर लिखता है , ‘शमी भाई ने इसे छोड़ के सही ही किया है नही तो उसके साथ भी यही करती ये।’ दूसरा लिखता है, ‘सच में इसकी wife तो बहुत खचड़ी है।’ तीसरा लिखता है, ‘सच में शमी भाई बच गए।’ इसके साथ ही एक यूजर हसीन जहां को खतरनाक औरत बता रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version