Viral Video: क्या होगा जब एक अजगर की गिरफ्त में एक मासूम खरगोश फंस जाएगा। इसकी कल्पना करते ही शायद आपकी रूह कांप उठे। निश्चित तौर पर खरगोश जब अजगर के चंगुल में फंसेगा तो वह अपनी मौत को करीब से देखने लगेगा। इस दौरान उसकी हालत क्या होगी यह सोच ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अजगर ने खरगोश को अपना शिकार बनाया और इस बेदर्दी को आप क्या नाम देंगे। Viral Video आपको चौंका देने के लिए काफी है क्योंकि अजगर मासूम खरगोश की जान लेने को आतुर है।
वायरल वीडियो में खरगोश की हालत देख कांप उठेंगे आप
Viral Video में आप देखेंगे कि कैसे अजगर खरगोश को बख्शने के मूड में नहीं है और खरगोश बेचारा भी बस आवाज निकाल रहा है। वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है। 15 सेकंड के इस वायरल वीडियो में खरगोश की मजबूरी और चीख में दर्द दर्द आपको देखने को मिल जाएगा और यही वजह है कि Animal Viral Video आपको शॉक्ड के साथ-साथ इमोशनल कर देगा। यहां बिना किसी गलती एक मासूम की जान जा रही है। मौत को नजदीक से देखने के बाद में बेचारा खरगोश अपने लिए लड़ने की भी हिम्मत नहीं दिखा पाया है।
Viral Video में खुद की जान नहीं बचा पा रहा खरगोश
एनिमल वायरल वीडियो में अजगर अपने गिरफ्त में मासूम खरगोश को लेकर उसे अपना शिकार बनाने में तो कामयाब हुआ। बेचारा मासूम खरगोश चिल्ला रहा है और उसकी आवाज में वह दर्द है जो इस बात को बयां कर रहा है कि वह अपनी जान बचाने के लिए किस कदर हाथ पैर मार रहा है। वह यह जानता है कि वह अजगर की चंगुल से आजाद नहीं हो सकता है। मौत को सामने देखकर खरगोश धीरे-धीरे इसे महसूस कर रहा है और यह वीडियो लोगों के दिलों को झकझोर रहा है।
@TheeDarkCircle X चैनल शेयर किए गए इस Viral Video में खरगोश की हालत देख लोग इमोशनल हो रहे हैं और इस नजारे को आंखों से देख नहीं पा रहे हैं।