Viral Video: सास के सामने पति संग मस्करी करना एक बहू के लिए भारी पड़ गया। जब सास ने यह देखा कि बहू ने उसके बेटे पर हाथ उठाने की जुर्रत की तो यह देखकर वह बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने जिस तरह से इसका बदला लिया वह देखकर आपकी हंसी निकल जाएगी। मॉडर्न अंदाज में प्यार जताने का बहू का तरीका सास को जब भाया तो बवंडर मच गया। वायरल वीडियो का अंत देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है क्योंकि खतरनाक अंदाज में सास ने बहू से बदला लिया। Viral Video को अंत तक जरूर देखें।
बहू का पति संग मस्खरी पड़ा वायरल वीडियो में उल्टा
Viral Video को इंस्टाग्राम चैनल से शेयर करते हुए प्यार का बदला प्यार से कैपश्न दिया गया जहां आप देख सकते हैं कि सास बहू और बेटा एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। जहां बेटा अपनी मां के पैर दबा रहा है तो वहीं बहू मुस्कुराते हुए उठती है और अपने पति के सिर पर मार देती है। इतना देखते ही सास चुप नहीं रहती है और कहती है, “बहू ये क्या तरीका है क्या हरकत है।” जिस पर बहू थोड़ा संभलते हुए कहती हैं, “मम्मी जी यह ना आजकल प्यार जताने का तरीका है आप नहीं समझोगी।” वह मुस्कुरा कर वहां से तो चली जाती है लेकिन फिर जो होता है वाकई काफी मजेदार है।
सास ने Funny Viral Video में इस तरह लिया बहू से मॉडर्न बदला
इस फनी वायरल वीडियो में आगे दिखाया गया है कि सास अकेले सोफे पर बैठी होती है तभी बहू सब्जी लेकर उनके पास बैठने आती है तब सांस उसे एक जबरदस्त लात मारती है। बहू धड़ाम से गिर जाती है और पूछती है, “यह क्या कर रही हैं मम्मी जी आप।” सास जवाब देती है, “बहू तुझे क्या लगता है मैं तुमसे प्यार नहीं करती हूं बेटा” बेचारी बहू चाह कर भी कुछ नहीं बोल पाती ह क्योंकि अपने ही जाल में वह खुद फंस गई है। Viral Video में बेटे की अपने सामने बेज्जती देख सास बर्दाश्त नहीं कर सकी और जिस तरह का पैतरा अपनाकर सास ने बहू से बदला लिया वह वाकई काफी मजेदार है।
Funny Viral Video को megha.sahu_143 इंस्टाग्राम से 13 मई को शेयर किया गया है जिसपर 4.9 मिलियन व्यूज तो 1.5 लाख लाइक्स मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।