Viral Video: सांप और बिच्छू दो ऐसे जानवर हैं, जो जहरीले भी हैं और खतरनाक भी होते हैं. लेकिन क्या कभी आपने इन दोनों को लड़ते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए. सोशल मीडिया पर सांप और बिच्छू के बीच की लड़ाई का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है. इसमें सांप और बिच्छू दोनों ने एक- दूसरे को जकड़ा हुआ है और हमला कर रहे हैं. सांप का साइज बिच्छू से कई गुना बड़ा है. इस जानलेवा फाइट का अंत काफी हैरान करने वाला है.
सांप और बिच्छू की भयंकर लड़ाई
इस Viral Video को sujaysnakesaver9883 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांप और बिच्छू एक-दूसरे को जकड़े हुए हैं. ये दोनों ही हमला करके मारना चाहते हैं.
Watch Video
जहां सांप अपने जहरीले दांतों और मजबूत पकड़ से बिच्छू को जकड़ना चाहता है तो वहीं, बिच्छू अपने जहरीले डंक से हमला करके अचेक कर देता है. सांप छोटे से बिच्छू का डंक झेल नहीं पाता है. वो उसके काबू में आ चुका. इस वीडियो के अंत में बिच्छू जीतता हुआ दिख रहा है.
Viral Video कर रहा हैरान
सांप और बिच्छू की लड़ाई का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है. लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है.वीडियो पर 4400 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, सांप की हालत को देखकर बहुत बुरा लग रहा है. दूसरा लिखता है, जब दो दुश्मन आपस में टकराते हैं. वह, तमाम सारे यूजर्स इसे देखकर हैरान हैं.