Saturday, April 19, 2025
HomeViral खबरViral Video: मॉडर्न बहू पर रोक -टोक करके बुरा फंसी देसी सास,...

Viral Video: मॉडर्न बहू पर रोक -टोक करके बुरा फंसी देसी सास, देखें कैसे महिला के सिर से उतारा सही-गलत का भूत

Date:

Related stories

Viral Video: सास-बहू के प्यार और मीठी तकरार दोनों को ही काफी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि, Social Media पर Content Creater इस रिश्ते से जुड़े हुए कई Funny Video बनाते रहते हैं. इन्हें देखने के बाद मन खुश हो जाता है और मूड भी फ्रेश हो जाता है. इन वीडियो को देख लोगों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान भी आ जाती है. एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें Saas Aur Bahu को दिखाया गया है. मॉडर्न बहू को देखकर एक देसी सास कुछ ऐसी हरकतें कर जाती है जिससे बाद उसे भारी कीमत चुकानी पड़ती है. मॉडर्न बहू और देसी सास की यह वीडियो यूजर्स का मनोरंजन कर रही है.

मॉर्डन बहू से पंगा लेकर बुरा फंसी देसी सास

इस Viral Video में देखा जा सकता है एक देसी सास काम कर रही होती है तभी बहू आती है लेकिन वो उसे रोक देती है.

Watch Post

इसके साथ ही कहती है, जब तक नहाया ना हो तब तक छूना नहीं चाहिए और किचन में भी नहीं जाना चाहिए. ऐसा करके वह तमाम कामों को रोकते हुए टोकते हुए बहू को परेशान कर रही है. बहू वहां से चली जाती है. लेकिन थोड़ी देर बाद जब सास गिरती है तो बहू को आवाज लगाती है. सास अपनी बहू से मदद के लिए बोलती है लेकिन बहू याद दिलाती है कि, आपने ही तो कहा था जब तक नहाया ना हो तब तक मुझे मत छूना ऐसे में मैं तो तुम्हें नहीं उठा सकती भगवान ही तुम्हें उठाएंगे. बहू के मुंह से ये शब्द सुनकर सास सन्न रह जाती है.

Viral Video देख यूजर्स लगा रहे सास की क्लास

इस वायरल वीडियो को official_neha_sharma111 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 14 फरवरी को शेयर किया गया था. वीडियो पर 34000 लाइक्स आ चुके हैं और प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है,’बहू रॉकड सास शॉकड’. दूसरा लिखता ‘बहू तो चार कदम सास सS आगे निकली’. तीसरा लिखता है. ‘ऐसी सास के साथ ऐसा ही होना चाहिए’. इस सास और बहू की वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories