Viral Video: इंसान की हैवानियत के आपने कई वायरल वीडियो देखे होंगे, लेकिन ऐसी क्रूरता शायद ही कभी देखी होगी। Iran Israel Ceasefire का एलान हो चुका है। लेकिन लगता है कि, इस युद्ध का जहर खत्म नहीं हुआ है। तभी तो एक इजरायली युवक ने इंसानियत की धज्जियां उड़ाते हुए छोटे से मासूम ईरानी बच्चे को उठाकर हवा में पटक दिया। जिसकी वजह से वो कोमा में चला गया। यहूदी ने जब इस क्रूरता को अंजाम दिया तो वहां पर लगे कैमरे में ये कैद हो हो गई। अब यही वीडियो Social Media पर आग की तरह फैल रही है।
यहूदी लड़के ने ईरानी मासूम को दी खौफनाक सजा
इस दिल दहला देने वाले Viral Video को Mikku नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया है।
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “मॉस्को एयरपोर्ट पर एक इजरायली नागरिक ने देखा कि ‘ईरानी बच्चा’ अकेले खेल रहा है तो उसने बच्चे को उठाकर जोर से जमीन पर पटका। जिससे बच्चा कोमा में चला गया। अब बताओ भाई उस बच्चे की क्या गलती है। जिसे अपने मम्मी पापा के अलावा कुछ भी पता नही होगा।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक एयरपोर्ट पर छोटे से बच्चे को हवा में उछालते हुए एक युवक पटक देता है। बच्चा जमीन पर गिरते ही चित हो जाता है। जैसे ही वहां पर मासूम के माता-पिता पहुंचते हैं। वैसे ही युवक अंधा होने की एक्टिंग करता है। घटना के बाद क्रूर आदमी को गिरफ्तार कर लिया जाता है।
Viral Video मन को कर देगा विचलित
इस वीडियो को एक्स के अलग-अलग हैंडल से अपलोड किया जा रहा है। इसके साथ ही लोग युवक की क्रूरता पर काफी गुस्सा दिखा रहे हैं। ये वायरल वीडियो एक्स पर 25 जून को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 52 हजार व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “हिटलर ने बोला था एक दिन ये दुनिया यहूदी को देखकर नफरत करेगी”। दूसरा लिखता है, “किसी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर तो किसी के लिए घृणा या क्रोध हो ही जाता है।पर किसी बच्चे के लिए कैसे आतंकवादी का बच्चा भी हुआ तो ऐसी नफ़रत कभी नहीं कर सकती ये दृश्य देखकर लगा उस मारने वाले आदमी को उसी तरह मार दूं। ऐसे वहशी दरिंदों को देश या धर्म से बिल्कुल प्यार नहीं हो सकता।”
आपको बता दें, कुछ यूजर्स इस वीडियो को बेलारुस के रहने वाले यहूदी का बता रहे हैं। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।