Viral Video: कई सारी महिलाओं को लगता है कि, उनके पति का बाहर चक्कर चल रहा है. यही वजह है कि, वह सच जानने के लिए तमाम तरह की कोशिश करती हैं. लेकिन क्या हो जब कोई लड़का अपनी मां को देखते ही सारा सच तोते की तरह बोलना शुरु कर दे? वीडियो में लड़का कुछ ऐसा ही करता है जिसकी वजह से उसकी बीवी को जोरदार बिजली का झटका लग जाता है. उसे समझ नहीं आता की मां के सामने उसने झूठी कसम खाते हुए अपने अफेयर के बारे में बता दिया. Social Media र ये वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है.
क्या हुआ मां के सामने पति ने उगला अफेयर का राज?
आपको बता दें, इस Viral Video को कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बीवी को शक है कि उसके पति का बाहर अफेयर चल रहा है.
नोट: तकनीकी खराबी के कारण वीडियो नहीं लग पा रही है, देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

जिसकी वजह से वह लगातार उससे पूछ रही है लेकिन, पति उसकी कसम खाकर सारी बातों को खारिज कर रहा है लेकिन, तभी महिला के दिमाग आता है कि वह अपनी सास की कसम खाने को पति को बोलती है. मां की कसम का जैसे ही नाम आता है, लड़का तोते की तरह सब कुछ बोल जाता है. पति की यह हरकतें बीवी को जोरदार झटका देती है . इस घटना के बाद वह गुस्से में बोलती है कि, तुम्हारा हीरा जैसा बेटा है. यह वीडियो काफी फनी है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने बहुत अच्छी तरीके से बनाया है. यही वजह है इसे इतना पसंद किया जा रहा है.
Viral Video देख बन जाएगा दिन
इस वायरल वीडियो को __irfan_2.7 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर कुछ ही दिनों में 21000 लाइक्स और कई सारे कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, “मां से बढ़कर कोई नहीं होता है.” वहीं कई सारी यूजर्स फनी इमोजी बनाकर हंस रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर यूजर्स का दिन बन जाएगा, क्योंकि ये काफी फनी है.