Viral Video: कभी-कभी ताकत और साइज धरा का धरा रह जाता है। जिस शिकारी के बारे में सोचा ना हो और वो ही हमला कर दे तो, बिजली से भी तेज झटका लगता है। आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। इसमें एक छोटा सा सुस्त कछुआ बड़े-बड़े दांतों वाले लंबे-चौड़े कुत्ते के साथ कुछ ऐसा कर देता है। जिसकी वजह से कुत्ता दर्द से तिलमिला उठता है और अपनी जान बचाकर सिर पर पैर रखकर भाग जाता है। ये एक Funny Video है। इसे देखने के बाद आपको भी हंसी आ जाएगी।
क्या हुआ जब कछुए ने बनाया कुत्ते को शिकार?
इस Viral Video को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कुत्ता शिकारी से बेखबर होकर खड़ा है।
Watch Post
लेकिन तभी उसके पास धीमी-धीमी रफ्तार से कछुआ बढ़ना शुरु कर देता है। कुत्ता को अंदाजा भी नहीं होता है और कछुआ उसके पैर को अपने दांतों से काट देता है। जैसे ही कुत्ते को एहसास होता है कि, उसके पैर में कुछ हुआ है वैसे ही वो भागना शुरु कर देता है। इस दौरान कुत्ते को काफी दर्द हो रहा होता है। ये Viral Video इतना ज्यादा मजेदार है कि, देखने वालों के चहरे पर मुस्कान आ गई है।
Viral Video देख यूजर्स उठा रहे सवाल
कुत्ते और कछुए का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये काफी देखा जा रहा है। X पर इस वीडियो को 31 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 27 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, ‘कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं’। एक यूजर लिखता है कि, ‘कछुए ने कुत्ते को ही क्यों चुना?’ दूसरा लिखता है कि, ‘लगता है की कछुआ भूखा है।’