Viral Video: ससुराल वालों को अपनी बहू से अकसर शिकायत होती है कि, वो अपने मायके पर जान छिड़कती है। यही वजह है कि, कुछ घरों में तो विवाद ही इसी बात को लेकर बढ़ जाता है। इसी तरह की कहानी को बयां करता हुए एक वीडियो Social Media पर आग की तरह फैल रहा है। इसमें एक बहू का दोगलापन देखने को मिल रहा है। ये एक Funny Video है, इसे देख आपका दिन बन जाएगा। इसमें कंटेन्ट क्रिएटर ने दिखाने की कोशिश की है कि, शादी के बाद लड़कियां कैसे अपनी मां और सास के बीच फर्क समझती हैं।
बीवी का दोगलापन आया पति के सामने
इस Viral Video की शुरुआत में एक महिला को दिखाया गया है। वह अपने मायके वालों के फोन पर बहुत ही हंस-हंसकर बात कर रही है और पति को बात करने के लिए भी फॉर्स कर रही है।
Watch Video
लेकिन जैसे ही उसका पति अपने घरवालों को फोन लगाता है, वैसे ही उसकी बीवी के चेहरे का रंग उतर जाता है और वो वहां से हटने के बहाने करने लग जाती है। जब आदमी अपनी बीवी की ये हरकत देखता है तो उसका चेहरा उतर जाता है। बेचार अपनी बीवी के इस दोगलेपन पर सिर्फ अफसोस करता रह जाता है।
Viral Video को लोग खुद से जोड़ रहे
इस Viral Video को thatquirkymamma नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन दिन पहले ही अपलोड किया गया था। इस पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, इसे देखकर तो अपनी याद आ गई। दूसरा लिखता है, ये तो दुनिया का सबसे बड़ा सच है , क्योंकि ये हर घर में हो रहा है। तीसरा लिखता है, ये तो पति पर पर्सनल अटैक कर दिया। इस वीडियो को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं और खुद को इससे कनेक्ट कर रहे हैं।