Viral Video: सास और बहू के आपने कई सारे फनी वीडियोज को देखा होगा. लेकिन यकीन मानिए ये सबसे ज्यादा अलग है। क्योंकि इसमें एक बहू अपनी सास को ऐसा मसाला बनाकर देती है, जिसे खाते ही वो बेहोश हो जाती है। दरअसल, सास सब्जी काट रही होती है। वो अपनी बहू से सब्जी के लिए मसाला बनाने को कहती है। लेकिन महिला कुछ ऐसा कर देती है जिसकी वजह से बूढ़ी औरत चारों खाने चित हो जाती है। Social Media पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
बहू ने सास को किया बेहोश
इस Saas Bahu Viral Video को ratika_kash नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बूढ़ी महिला सब्जी काट रही है। वो फोन चला रही बहू से सब्जी का मसाला तैयार करने को कहती है। इस पर बहू किचन में जाकर पान मसाला बना देती है और अपनी सास को खिला देती है। दरअसल, बहू सब्जी के मसाले की जगह पान मसाला खिला देती है। जिसकी वजह से बूढ़ी महिला बेहोश हो जाती है।
Viral Video देख यूजर्स हुए बहू की अक्ल के फैंन
इस वायरल वीडियो को इस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस पर कई सारे लाइक्स के साथ कमेंट और शेयर हो रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बहन सही में चूना कुछ ज्यादा हो गया है। ‘दूसरा लिखता है, ‘भाभी जी भी कमाल करती हैं।’ वहीं, कई सारे यूजर्स फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।