Viral Video: आपने ये बात तो सुनी ही होगी कि, महिलाओं को समझ पाना बेहद मुश्किल हैं। वह कब क्या सोचने लगें और करने लगें कोई नहीं जानता है। बीवी या फिर गर्लफ्रेंड की Overthinking करने की आदत से अकसर लोग परेशान रहते हैं। एक ऐसा ही वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है, जिसमें एक महिला सिर्फ पति के जवाब ना देने पर इतना सबकुछ सोच लेती है कि, उसे पता ही नहीं चलता ख्याली पुलाव पकाते-पकाते वो पति से अगल होने जा रही है। इस Video का अंत काफी जबरदस्त है। इस Funny Video को देख आपको हंसी आ ही जाएगी, हो सकता है कि, अपनी पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड को वीडियो वाली महिला की सोच से रिलेट भी कर लें।
पति को लेकर पत्नी ने कैसे दिमाग में पकाया ख्याली पुलाव?
इस Pati Aur Pati के वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर RVCJ Media नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला किचन में पानी भरने आए पति से पूछती है कि, पराठे बन गए हैं खाओगे। इस पर पति कोई जवाब नहीं देता है। पति के इस रिएक्शन को देख महिला को लगता है कि, उसका आदमी उससे नाराज है या फिर इसका कहीं अफेयर चल रही है। वो ओवर थिंक करते-करते तलाक तक पहुंच जाती है। इतना ही नहीं ये भी सोचती है कि, तलाक के बाद पति से 20 – 30 हजार से रुपए लूंगी और सेल्फ डिपेंड होकर अकेले पहाड़ों में रहकर अपनी जिंदगी जियूंगी। ये सोचते-सोचते वह सामान पैक कर लेती है। जब उसका पति ये देखता है तो पूछता है कि, कहां जा रही हो? तब जाकर महिला को पता चलता है कि, उसका पति कान में ईयरबड् लगाकर किसी से बात कर रहा था वो बेवजह गलत सोचने लगी।
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
इस मजेदार वायरल वीडियो को एक्स पर 20 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 2 लाख 78 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। अधिकतर यूजर्स इस महिला की ओवरथिंकिंग करने की आदत से अपनी पत्नी को जोड़कर देख रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें, इस वायरल वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर ने यूजर्स के मनोरंजन के लिए बनाया है। वीडियो को देख यूजर्स को हंसी आ रही है।