Viral Video: कहते हैं भगवान को शुक्रिया अदा करने में देर नहीं करनी चाहिए कि उन्होंने आपको ऐसी जिंदगी दी कि आप दो वक्त की रोटी खा सकते हैं। आपको कोई कमी नहीं है क्योंकि दुनिया में गरीब लोग कुछ भी खाने को मजबूत हो जाते हैं। निश्चित तौर पर इसे देखने के बाद आपकी रूह कांप उठे जाती है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद शायद आप हैरान रह जाए जहां एक छोटी बच्ची को देख आपका दिल टूट सकता है। हालांकि इस दौरान मसीहा बना एक शख्स भी चर्चा में आ गया है। आइए देखते हैं आखिर क्या है इस Viral Video में जिसकी वजह से इमोशनल हो रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स।
Viral Video में बच्ची की मजबूरी देख कांप उठेगी रूह
@_Amoxicillin x से शेयर वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं की रोटी पानी के साथ खा रही एक बच्ची के चेहरे पर मासूमियत और मजबूरी का साफ झलक दिखाई दे रही है। उसका चेहरा उदास है और वह रोटी को पानी में डुबोकर खा रही है। सड़क किनारे बैठी इस बच्चे की कोई गलती नहीं है लेकिन गरीब इंसान को क्या कुछ करने के लिए मजबूर बना देता है यह Viral Video इस बात को दिखाने के लिए काफी है। हालांकि वीडियो में यह दिखाया गया है कि बाद में एक फरिश्ता बनकर शख्स आता है और वह बच्ची को अपने हाथ से खाना खिलाता है और उसे नए कपड़े भी देता है।
Viral Video में बच्ची की मिलियन डॉलर स्माइल ने खुश किया लोगों का दिल
वायरल वीडियो में बच्ची अपने लिए गिफ्ट के साथ कपड़े देख खुश हो जाती है। उसके चेहरे पर जो हंसी होती है वह मिलियन डॉलर स्माइल हर किसी को लुभाने के लिए काफी है। इस Viral Video को देखने के बाद जहां कुछ लोग उसे मसीहा बने शख्स की तारीफ कर रहे हैं तो गरीबी को लेकर भी लोग कमेंट करते नजर आए। प्यारी बच्ची को सोशल मीडिया पर लोगों से खूब प्यार मिल रहा है और इस वीडियो को जिसने भी देखा वह इमोशनल हो गया। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे कंटेंट क्रिएटर की पॉपुलरिटी बढाने का पैतरा बता रहे हैं।
बच्ची के इस वायरल वीडियो को लोग ताबड़तोड़ पसंद कर रहे हैं। 1 फरवरी 2025 को x चैनल से इसे शेयर किया गया है जिसे 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।