Viral Video: मराठी पति को खुश करने के लिए विदेशी महिला जिस तरह भाषा सीखने की कोशिश करती है वह सुनकर आपको मजा आने वाला है। वायरल वीडियो का अंत आपको जबरदस्त ठहाके लगाने पर मजबूर कर सकता है जहां महिला अपने पति को धन्यवाद देती हुई नजर आती है। Viral Video के साथ महिला ने यह भी बताया है कि कैसे वह विदेशी होने के बावजूद भी अपने इंडियन पति को खुश करने के लिए Marathi भाषा को धीरे-धीरे सीख रही है। इस वायरल वीडियो में महिला की कोशिश देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रूकने वाली है जहां वह अपने पति के लिए शिद्दत से विदेशी भाषा सीख रही है।
मराठी पति के लिए Viral Video में विदेशी महिला करती दिखी मेहनत
विदेशी होने के बाद भी Marathi पति को खुश करने और उसके भाषा को सीखने के लिए महिला जी तोड़ मेहनत कर रही है और अलग-अलग शब्द को मराठी में बोलती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो काफी क्यूट है और यह आपको देखकर खूब मजा आएगा। जहां वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि महिला खास अंदाज में पति को धन्यवाद कहती है वह सुनने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। डिनर टेबल पर बैठी हुई महिला अपने पति को जिस नजाकत और एक्सप्रेशन के साथ धन्यवाद कहती है वह दिल जीतने के लिए काफी है।
वायरल वीडियो का अंत ला देगा आपके चेहरे पर मुस्कान
thekarnes इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस Viral Video को एक लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं और 1.9 मिलियन व्यूज मिले हैं। Marathi सीखने की महिला की कोशिश और पति के लिए प्यार देखकर यूजर्स इस पर फिदा हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में विदेशी महिला की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। एक महाराष्ट्रीयन के तौर पर धन्यवाद सुनना वाकई काफी क्यूट था और यह वीडियो मजेदार है। बाकी यूज़र्स ने कहा जिस तरह से वह धन्यवाद कहती है वह दिल जीतने वाला है। वायरल वीडियो का अंत आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा और यूजर्स इस पर प्यार लुटा रहे हैं।