Viral Video: शादी के माहौल में रंग जमाने में दूल्हे के दोस्त कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं और इस सब के भीव्हा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी आंखें चौंधिया जाएगी जहां दूल्हे के लिबास में एक शख्स कुछ ऐसा करता हुआ नजर आया है। दूल्हा बना हुआ शख्स की नियत बिगड़ जाती है जब वह डांसर को देखता है और इस तरह मस्ती मजाक में वह शॉकिंग है। लेकिन वायरल वीडियो को अंत तक देखने के बाद आपको सच्चाई का पता चल सकता है। हालांकि इस Viral Video के पीछे की सच्चाई क्या है इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन वीडियो वाकई मजेदार है।
वायरल वीडियो में कथित दुल्हे ने डांसर को ही पहनाई वरमाला
Viral Video की बात करें तो इसे शेयर कर x चैनल से लिखा गया इस दुल्हे को देखिए कितना बड़ा कांड कर दिया आपको क्या लगता है लड़की के पिता ने इसको अपनी लड़की लेकर भेजा होगा। इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि जिस तरह से गले में वरमाला और सेहरा लेकर वह झूम रहा उसे देखकर कोई भी यही कह सकता है कि वह दूल्हा है। इस दौरान हुआ डांसर के साथ शरारत भरी अटखेलियां करते हुए नजर आता है और हद तो तब हो जाती है जब वह उसे वरमाला भी पहना देता है। वहीं बाद में डांसर भी अपना वरमाला उतारकर दूल्हा बने उसे शख्स को डाल देती है।
Viral Video का अंत देखने के बाद लग सकता है झटका
वायरल वीडियो को देखने के बाद कोई भी यही कहेगा कि शायद यही दूल्हा है लेकिन वीडियो के अंत में देखेंगे कि नीचे बैठे एक शख्स को वह सेहरा देता है जिससे यह साफ जाहिर है कि दूल्हा वह नहीं बल्कि कोई और था। Viral Video को देखने के बाद कोई भी चौंक सकता है। यह जानकर तुम्हें झटका नहीं लगा कि डांसर को दुल्हन का पिता ही लाया था। वहीं एक यूजर ने लिखा, “लोग तो बिना सोचे समझे फैसला सुना देते हैं लड़का तो बस मस्ती कर रहा था वह दूल्हा नहीं है। देखो मजाक खत्म होते ही उसने दूल्हे वाली टोपी असली दूल्हे को वापस लौटा दी।”
@Rupali_Gautam19 x चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 34000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।