Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं। जिन्हें देखने के बाद गुस्सा और अफसोस दोनों होता है। इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। इसमें एक लड़की Rapido Bike को सिर्फ इसलिए कैंसिल करती है क्योंकि जो आदमी उसे लेने आया था वो मोटा था। लड़की सिर्फ राइड कैंसिल नहीं करती बल्कि उसका मजाक बनाते हुए वीडियो भी बानती है और गाली भी देती है। अब यही वायरल वीडियो देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।
मोटे आदमी को देख लड़की ने कैंसिल की राइड
ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है।लेकिन इसे Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की छिपकर रैपिडो बाइक वाले का वीडियो बना रही है। वो बता रही है कि, वो राइड कैंसिल कर रही है क्योंकि आदमी बहुत ज्यादा मोटा है। जिसके कारण वो उसके साथ जा नहीं सकती है। इतना ही नहीं वो ये भी बता रही है कि, छिपकर रैपिडो वाले का वीडियो रिकॉर्ड कर रही है। वीडियो में लड़की गाली भी दे रही है। लड़की के द्वारा इस तरह से मजाक बनाने के बाद वीडियो को वायरल करने वाली हरकत यूजर्स को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही है।
Viral Video देख यूजर्स ने लड़की को किया ट्रोल
लड़की के द्वारा कैेंसिल की गई रैपिडो बाइक के वायरल वीडियो को 4 अगस्त को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 32 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अगर इतनी परेशानी थी कैंसिल कर देती , वीडियो बनाकर बेहूदगी कर रही है।’ दूसरा लिखता है, ‘अब क्या मोटा आदमी अपनी रोजी-रोटी भी ना कमाए।’ तीसरा लिखता है, ‘इनको कुछ बोल दो तो विक्टिम कार्ड निकल लेंगी! सेल्फ लव वाली बाते यही लोग करते हैं!’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।