Viral Video: आज दुनियाभर में ‘क्रिसमस डे’ (Christmas Day) का क्रेज देखने को मिल रहा है। प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के मौक पर हर तरफी पार्टी का माहौल है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक लड़की की अनोखी क्रिएटिविटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लड़की खास अंदाज में मेरी क्रिसमस (Merry Christmas) मना रही है। लड़की ने अपने सिर पर ही ‘क्रिसमस ट्री’ बनवा डाला है। इस खास अवसर पर लड़की की कलाकरी लोगों को काफी प्रभावित कर रही है। यही वजह है कि, ये वायरल वीडियो (Viral Video) चर्चा में आ गया है।
Merry Christmas के मौके पर वायरल हुआ खास Christmas Tree
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि, लड़की अपने बालों पर बोतल की मदद से क्रिसमस ट्री बनवा रही है।
शुरुआत में तो ये थोड़ा सा अजीब लगता है लेकिन, धीरे-धीरे महिला जिस तरह से बालों और बोतल का इस्तेमाल करके क्रिसमस ट्री बना लेती है वो काफी खूबसूरत और आकर्षित करने वाला है। लड़की के बालों में ग्रीन झालर को लपेटा जाता है और उसमें कुछ गिफ्ट भी लटकाए जाते हैं। इतनी ही नहीं इस अनोखे पेड़ में सांता क्लॉज़ भी लटकाया जाता है। लड़की बालों पर बना ये क्रिसमस ट्री बहुत खूबसूरत और काफी अलग है।
क्रिएटिविटी देख क्या बोल रहे यूजर्स?
इस कलाकारी से भरा वीडियो इंस्टाग्राम के rkmakeupacademy नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर डाला गया है लेकिन, इस पर अभी तक 18000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाए भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘वाह क्या कलाकारी है’। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, टप्रीटी क्रिएटिविटीट । इस वीडियो को काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।