Viral Video: वायरल वीडियो अगर मजेदार हो तो हंसी अपने आप ही आ जाती है और इन वीडियो को देखना लोगों को खूब पसंद भी होता है। यह वायरल वीडियो भी लाजवाब है जिसके अंत तक देखकर आपको ट्विस्ट का पता चलेगा जहां मेहंदी वाला बनकर आता है लेकिन लड़की का उसका गरीबी का मजाक उड़ाना महंगा पड़ जाता है। होने वाले पति की रईसी दिखाना लड़की के लिए कुछ कदर महंगा पड़ने वाला है इस बात का उसे अंदाजा भी नहीं था। बॉयफ्रेंड ने जिस तरह खेला किया देखकर आपकी हंसी निकल जाएगी। वायरल वीडियो को अंत तक देखकर आपको मजा आ जाएगा।
मेहंदीवाला बनकर आया बॉयफ्रेंड तो वायरल वीडियो में लड़की ने उड़ाया मजाक
theamitbhadana इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “एक्स की वैल्यू निकाल ली।” वीडियो में देखा जाता है कि कैसे लड़की एक्स बॉयफ्रेंड को देखकर मजाक उड़ाती है और कहती है, “तुमने मेहंदी का काम शुरू कर दिया अच्छा हुआ तुझसे ब्रेकअप कर लिया, वरना पूरी जिंदगी गरीबी में कटती मेरी।” इस पर लड़का एक्स गर्लफ्रेंड से पूछता है, “तुम्हारा होने वाला पति बहुत अमीर है क्या।” ऐसे में वीडियो में लड़की इतराती हुई कहती है शादी से पहले नया आईफोन दे दिया।
Viral Video में लड़की के साथ एक्स बॉयफ्रेंड ने कर दिया बड़ा कांड
वहीं वायरल वीडियो में लड़की यह कहते हुए नजर आती है कि अभी ना स्नैप लेकर अपनी मेहंदी की फोटो इन्हें भेजती हूं।लड़की स्नैप तो भेज देती है लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि उसकी मेहंदी के साथ कुछ ऐसा कांड हो जाता है जिसकी शायद उसने कल्पना भी नहीं की होती है। इतराते हुए अपने पति को फोटो तो भेजती है लेकिन दूसरे ही पल दिखाया जाता है कि एक्स गर्लफ्रेंड अपने मेहंदी वाले बॉयफ्रेंड को कॉल करके कहती है, “मेरी मेहंदी में चुपचाप तू अपना नाम कोने में लिखकर चला गया। मेरा रिश्ता करवा दिया तूने।” वहीं दूसरी तरफ एक्स बॉयफ्रेंड डांस करते हुए देखा जाता है क्योंकि उसने अपनी बाजी जीत ली।
वायरल वीडियो को 4.4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 15 मई को इसे शेयर किया गया है तो वहीं इस वीडियो को 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं जिसे कंटेंट क्रिएटर ने फन के लिए शेयर किया है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
