Viral Video: मां और बेटी का रिश्ता काफी खास होता है जहां दोनों एक दूसरे से कोई भी बात करने में नहीं हिचकते हैं। सुख-दुख का साथी मां और बेटी के बीच का बंधन होता है लेकिन इस सबके बीच एक विधवा मां से बेटी का मजाक करना महंगा पड़ गया और ऑनलाइन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को लोग इज्जत उछलते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी विधवा मां से शुगर डैडी की मांग कर रही लड़की की ठिठोली उसके लिए कुछ इस कदर महंगा पड़ा कि वीडियो भले ही वायरल हो गया लेकिन लोग तीखी आलोचना करने में पीछे नहीं रहे।
जिंदगी भली करने के लिए वायरल वीडियो में बेटी ने मां से कहीं ये बात
वायरल वीडियो में बेटी अपनी मां से कहती है कि “मम्मी कोई अमीर बूढ़ा पकड़ लो।” जहां लड़की अपनी मां से ठिठोली करती है और कहती है कि सिर्फ प्लॉट के लिए कर लो आप। अपनी बलि बलि चढ़ा दो। मेरे को एक अमीर बाप दे दो क्या करोगी अपनी विधवा होने का कुछ तो फायदा उठाओ। मेरी जिंदगी भली कर दो। कब तक इस चैट जीपीटी से हम बात करते रहेंगे। इतने में मां बोलती है तेरी जिंदगी कि बलि ना कर दूं। ऐसे में वायरल वीडियो में लड़की कहती है क्या जोक था इसमें।
Viral Video में मां से अमीर बाप लाने की जिद कर रही लड़की ने पार की हदें
मां वायरल वीडियो में हंस कर कहती है कि और नहीं तो क्या भली की जगह बली कर दूं। इतने के बेबाक लड़की यही नहीं रुकती और कहती है, “कोई अमीर बंदा पकड़ो किसी को डेट करो। मैं तुम्हें टिंडर पर डालती हूं। करो कुछ, क्या कर रही हो। वह हंसते हुए कहती है इस बुढ़ापेपन का फायदा उठा लो। आपको कोई अमीर गांजा भी मिल जाए तो क्या दिक्कत है। आपके खुद के बाल झड़ रहे हैं अमीर बाप दो मेरे को।”
वायरल वीडियो को देख लोगों का फुट पड़ा भरकर गुस्सा
वहीं @ShoneeKapoor x पर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग लड़की की फजीहत कर रहे हैं और मां की पेरेंटिंग पर सवाल उठा रहे हैं। जाहिर तौर पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का नाम अदिति शर्मा बताया जा रहा है तो वहीं लोग इसे देखकर हाई क्वालिटी कचरा माइंड सेट बता रहे हैं। एक यूजर ने कहा जहरीली फेमिनिस्ट तो एक ने कहा कंटेंट के नाम पर यह क्या है। वीडियो को 20000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
