Viral Video: किसी भी बच्चे के एडमिशन के दौरान माता पिता क्या करते हैं यह मायने रखता है। ऐसे में स्कूल में दाखिला करवाने के लिए गए माता-पिता ने अपना प्रोफेशन सीए और पीए बताया। अगर पर्सनल असिस्टेंट और चार्टर एकाउंटेंट आप सोच रहे हैं तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि फुल फॉर्म का खुलासा भी वायरल वीडियो में कर दिया गया है। आइए जानते हैं आखिर इस सीए और पीए का क्या मतलब है जो आपकी बोलती बंद कर सकता है। वायरल वीडियो देख निश्चित तौर पर आपकी हंसी नहीं रूकने वाली है जब आपको इसका फुल फॉर्म पता चलेगा।
वायरल वीडियो में बच्चे के एडमिशन फॉर्म में देखें कैसे माता-पिता ने किया खेला
वायरल वीडियो की शुरुआत में बच्चे के माता-पिता से पूछा जाता है एडमिशन फॉर्म में आपका प्रोफेशन लिखना है क्या करते हैं आप ऐसे में पिता जवाब दे पाता इससे पहले बच्चे की मां टपक पड़ती है और वह कहती है, “सर ये सीए है।” पति और पत्नी के एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं तभी पति सोच में पड़ जाता है कि उसकी पत्नी ने सीए क्यों कहा है क्योंकि घर में वह उसे गुस्से में ‘चालू आदमी’ कहती है। ऐसे में एडमिशन कराने गए बच्चे का पिता हामी भरता है।
Viral Video में सीए और पीए का फुल फॉर्म जान उड़ जाएंगे आपके होश
वहीं वायरल वीडियो में मौके पर चौका तो तब लगता है जब एडमिशन करने वाला मां से पूछता है कि आप क्या करती हैं।इससे पहले कि महिला कुछ बोल पाती उसका पति जवाब देता है सर यह सीए की पीए है। तभी उसकी बीवी को पता चल जाता है कि उसके पति ने सिक्सर लगा दिया क्योंकि घर में गुस्से में बच्चे का पिता अक्सर उसकी मां को पागल औरत कहता है। वायरल वीडियो में सीए और पीए का असली मतलब जानकार यूजर्स भी हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। amet_bhadana इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 4000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
