Home Viral खबर Viral Video: चटोरापन और चतुराई लड़के के गले की बना फांस, देखें...

Viral Video: चटोरापन और चतुराई लड़के के गले की बना फांस, देखें कैसे मिठाई के चक्कर में जान के पड़ गए लाले?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चटोरे लड़का का वीडियो वायरल हो रहा है. वो लालच के चक्कर में मुसीबत में फंस जाता है. उसकी जिदंगी मौत की तरफ बढ़ने लगती है. इस वीडियो को देख यूजर्स हंस रहे हैं.

viral video
viral video: Picture credit: puneet_khaneja इंस्टाग्राम

Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर कुछ ना कुछ ऐसा वायरल होता ही रहता है. जिसकी वजह से लोगों को कभी हंसी आती है तो कभी हैरानी होती है. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक लड़का दुकान पर सामान खरीदने जाता है. लेकिन मिठाई चुराकर खाने लग जाता है. लेकिन तभी उसे कुछ ऐसा पता चलता है. जिसकी वजह से उसकी जान हलक में अटक जाती है. वो अपने मरने का इंतजार करने लगता है.

लालच लड़के के लिए बना आफत

ये एक फनी वायरल वीडियो को हैं. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के puneet_khaneja नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का सामान खरीदने जाता है.

देखें वीडियो

लेकिन तभी मिठाई को देख उसके मुंह में पानी आता है और वो एक-एक करके सभी खा जाता है. लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि, दुकान वाली लड़की ने उसमें चूहे मारने की दवा मिलाकर रखी है. ये सुनते ही लड़के ही हालत खराब हो जाती है. उसे लगता है कि, अब वो नहीं बचेगा. इस तरह उसे चटोरापन और हद से ज्यादा चतुराई भारी पड़ जाती है. आपको बता दें, ये वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है.

Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी

इस वायरल वीडियो को लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है. इस वीडियो को हालिह में इस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस पर 14000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर लिखता है, भाई के पेट के चूहे मर गए होंगे. दूसरा लिखता है, मिठाई चोर. वहीं, कई सारे लोग फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं और हंस रहे हैं.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version