Viral Video: आज से पहले आपने कई सारे बारात ले जाते एक से बढ़कर एक दूल्हे देखे होंगे, लेकिन यकीन मानिए ऐसा दूल्हा शायद ही देखा होगा. क्योंकि इसमें एक लड़का अपनी नई -नवेली दुल्हानिया को लेने के लिए बुलडोजर लेकर निकला है. हैरानी की बात ये है कि, उनके साथ और बाराती भी मौजूद हैं. दूल्हे को बुलडोजर पर देखकर यूजर्स फनी कमेंट कर रहे हैं और बोल रहे हैं, ‘दुल्हन लेने आया है या घर गिराने ‘.
बुलडोजर पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी तो मौजूद नहीं है.
देखें वीडियो
लेकिन इसे sksardar50 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक दूल्हा अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए पूरे रिश्तेदारों के साथ बुलडोजर लेकर निकला है. सभी लोग इस राइड को एंजोए कर रहे हैं. वहीं, लड़की वाले उसके स्वागत के लिए खड़े हैं. दूल्हा काफी खुश है.
Viral Video देख यूजर्स को खूब आ रहा पसंद
ये वायरल वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को हालहि में अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 87000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है, वह भाई जिंदगी में पहली बार ऐसी बारात देखी है. दूसरा लिखता है, दुल्हन कहां बैठेगी भाई. तीसरा लिखता है, भाई इससे अच्छा तो गधे पे बैठकर आजाता.