Home Viral खबर Viral Video: जिम बना जंग का मैदान ! लड़कों के झुंड ने...

Viral Video: जिम बना जंग का मैदान ! लड़कों के झुंड ने जमकर की मारपीट, क्लाइमेक्स देख यूजर्स को आ रही राजपाल यादव की याद?

Viral Video: सोशल मीडिया पर जिम में मारपीट करते कुछ युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद उन्हें अफसोस के साथ हंसी आ रही है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Viral Video: आपने सड़क या फिर घर में तो मारपीट होते हुए देखा होगा। लेकिन अब जिम में भी देख लीजिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें जिम के अंदर कुछ लड़कों का झुंड भयंकर मारपीट कर रहा है। इस दौरान इनके हाथ में लोहे की रॉड से लेकर एक्सरसाइज करने वाले सामान हैं। ये लोग एक-दूसरे को बेरहमी से पीट रहे हैं। लेकिन तभी एक लड़के के सिर पर जोर का डंडा पड़ता है और वो सुन्न पड़ जाता है। इस लड़के को देखने के बाद यूजर्स को ढोल फिल्म के राजपाल यादव की याद आने लगी है।

जिम में हुई भयंकर मारपीट

इस Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। लेकिन लड़ाई का कारण स्पष्ट नहीं है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जिम में अचानक से कुछ लड़कों का झुंड एंट्री करता है। वो एक लड़के को मारने लगते हैं। तभी उनके बचाव में कुछ लोग उतर आते हैं और लोहे की रॉड के साथ मारपीट करने लग जाते हैं। कुछ देर के लिए तो जिम ही जंग का मैदान बन जाता है। इसके बाद एक लड़का लड़ाई में शामिल युवक के सिर पर पीछे से जोर से डंडा मारता है। जिसके बाद वो सुन्न हो जाता है और जमीन पर हैरतअंगेज तरीके से गिरता है। इस दौरान उसके आस-पास कोई नहीं होता है। लड़ाई कब और कहां की है और इसका कारण क्या है? इसकी कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है।

Viral Video देख यूजर्स को आ रही फिल्म की याद

जिम में हुई मारपीट के इस वायरल वीडियो को एक्स पर 26 अगस्त को अपलोड किया गया था। इस पर 2 लाख 42 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘Dhol का राजपाल यादव बना दिया इसको किसको किसको याद है ये सीन ?’ दूसरा लिखता है, ‘जिसने लड़ाई शुरु की थी वो ही एक शॉट में सुन्न हो गया।’ तीसरा लिखता है, ‘पीछे वाले को एक मागूदल लगने के बाद ये अपडेट हो गया।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version