Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरViral Video: बाल बना मसीहा! 20 वीं मंजिल से कूदकर लड़की देना...

Viral Video: बाल बना मसीहा! 20 वीं मंजिल से कूदकर लड़की देना चाहती थी जान, सुपरमैन की तरह शख्स ने कर दिया हैरतअंगेज कारनामा

Date:

Related stories

Viral Video: बालों को महिलाओं का गहना कहा जाता है जिसका खास ख्याल रखने के लिए ना जाने महिलाएं क्या-क्या करती है। महंगे प्रोडक्ट से लेकर पार्लर में हजारों खर्च करने तक इसे सजाने संवारने के लिए महिलाएं काफी टाइम देती है। क्या आपने कभी सुना है कि बाल जीवनदान बन सकता है। यहां ऐसा ही हुआ सियोल से Video Viral हो रहा जहां महिला बाल बाल नहीं बची बल्कि बाल से ही बची। दरअसल अपनी जान देने वाली इस महिला के लिए ना सिर्फ एक शख्स मसीहा बना बल्कि उसका बाल ही कारनामा कर गया। आइए देखते हैं वायरल वीडियो जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

महिला की जान बचाने Viral Video में सामने आया शख्स

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए पूरी जानकारी दी गई है। इसके साथ लिखा गया कि यह भयानक दृश्य देखकर हर किसी का दिमाग सुन्न हो जाएगा। गंगनम स्टेशन पर किसी ने 20वीं मंजिल से कूदने की कोशिश की लेकिन एक व्यक्ति ने उसके बाल पकड़ कर उसे बचा लिया। वहीं इस बारे में बताया जा रहा है कि यह 2 मई 2025 की घटना है जो सियोल स्टेशन के आसपास गंगनम में घटित हुई है। Viral Video में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला की जान बचाई जाती है। पहले महिला लटकी हुई दिखाई देती है लेकिन एक शख्स बाल को पकड़ लेता है।

वायरल वीडियो में महिला का बाल बना जीवनदायिनी

Viral Video में आप आगे देखेंगे महिला को बचाने के लिए एक और शख्स आ जाता है और दोनों मिलकर उसकी जान बचा लेते हैं। हल्की सी चूक से इस महिला की जान जा सकती थी और निश्चित तौर पर इस दौरान बाल ने उसकी काफी मदद की। इस वीडियो को लोग पसंद भी कर रहे हैं और इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वायरल वीडियो को लेकर मजे लेने लगे लोग

@ManojSh28986262 x से शेयर Viral Video को 1 लाख से ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इसे काफी देखा जा रहा है। लोग भी इस पर मजे लेने में पीछे नहीं है। एक यूजर ने कहा जीवन में किसी एक का जीवन बचा लिया तो इससे अधिक पुण्य कुछ नहीं हो सकता। एक ने कहा, “इसलिए लड़कियों के बाल लॉन्ग और स्ट्रांग होनी चाहिए।”

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories