Viral Video: कभी-कभी कैमरे में कुछ ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं, जिन्हें देखकर दिल को बहुत ज्यादा सुकून मिलता है। ये वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक ट्रक ड्राइवर ने अपने पालतू कुत्तों का खास ख्याल रखने के लिए ट्रक में ही खास तरह का पिंजरा बनवा दिया। इसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स ड्राइवर की काफी तारीफ कर रहे हैं।
कुत्तों के लिए ट्रक ड्राइवर ने बनाया खास पिंजरा
जानवरों के प्रति प्यार दिखाते इस ट्रक ड्राइवर का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Sangita Bishnoi नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्रक ड्राइवर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ड्राइवर ने अपने ट्रक में ही पालतू जानवरों के लिए खास पिंजरा/घर बना दिया है और जहां भी जाता है, उन्हें अपने साथ ही लेकर जाता है। इंसानियत, प्यार और जानवरों के प्रति जिम्मेदारी की यह मिसाल लोगों का दिल जीत रही है…!!” वीडियो में देखा जा सकता है कि, सड़क पर एक बड़ा ट्रक निकल रहा है। जिसमें ड्राइवर ने तीन पिंजरे बनाए हुए हैं। इनमें पालतू कुत्तों को सुविधाओं के साथ रखा गया है। सांस लेने के लिए अलग से जगह बनाई गई है। इस वीडियो को किसी ने सड़क पर चलते हुए रिकॉर्ड किया है।
Viral Video दिल को छू रहा
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 25 दिसंबर को अपलोड किया जाएगा। वीडियो पर 27000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘सोच सही होनी चाहिए तरीके मिल जाते है।’ ये वीडियो यूजर्स के दिल को छू रहा है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
