Viral Video: बच्चों के लिए एक पिता वो सब-कुछ कर जाता है, जो वह अपने लिए चाहकर भी नहीं कर सकता है। औलाद की जिद के आगे झुके एक ऐसे ही पिता का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। ये बाप अपने बेटे को iPhone दिलाने के लिए दुकान पर पहुंचा, इस दौरान बेटे को तो काफी खुशी हुई लेकिन इस महंगे फोन की कीमत अदा करते इस बाप की बेबसी वायरल हो गई। बेटे के आगे मजबूर हुए इस पिता को देख Social Media यूजर्स सोचने पर मजबूर हो गए।
iPhone खरीदते पिता की बेबसी वायरल
इस Apple iPhone से जुड़े Viral Video को एक्स पर Balram,Jatav नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “एक पिता ही होता है जो अपने बच्चों के लिए अपनी खुशी त्याग देता है। आज कल लड़कों को iPhone की ऐसी बीमारी लग गई है। अपनी घर की स्थिति को भी नहीं देखते।” वीडियो में एक लड़का आईफोन की अनबॉक्सिंग कर रहा है। इस दौरान आदमी टकटकी लगाए इसे देख रहा है। महंगे फोन को पाकर बेटे के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है, वहीं इस बिल देने वाले गरीब पिता के चेहरे के उड़े रंग में उसकी मजबूरी साफ झलक रही हैं। महंगा फोन खरीदने का जरा भी उत्साह आदमी के चेहरे पर नहीं दिख रहा है।
Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं। लेकिन इसे X पर 9 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर कुछ ही घंटों में 1 लाख 36 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है , “पिता के बारे में कोई नहीं सोचता”। दूसरा लिखता है “ये पतन का कारण है”। तीसरा लिखता है “बच्चों के सपनों के लिए बाप कुछ भी कर सकता है”। इस वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया है।