Viral Video: बाप की छाया में औलाद बाहरी दुनिया के गम और दुखों से बची रहती है। वो अपने बच्चों को खुशी देने के लिए अपनी इच्छाओं का भी त्याग कर देता है। लेकिन आज-कल की जनरेशन को शायद अपने पिता का ये संघर्ष दिखता नहीं है या फिर वो देखना ही नहीं चाहती है। सोशल मीडिया पर एक बेबस और गरीब पिता का वीडियो वायरल हो रहा है। वो लड़के को फोन दिलाने के लिए अपनी जेब खाली कर देता है। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स भावुक हो रहे हैं।
क्या हुआ जब गरीब पिता बेटे को महंगा फोन दिलाने पहुंचा?
ये वायरल वीडियो Vishal नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट क्या गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि,एक पिता अपने बेटे को फोन दिलाने के लिए दुकान पर लाता है।
देखें वीडियो
इस दौरान वो कंपकपाते हाथों से पैसे निकालता है और बेटे लिए फोन खरीदता है। इस दौरान पिता के चेहरे की बेबसी और दर्द साफ देखा जा सकता है। लेकिन बेटा खामोशी से देख रहा है। हैरानी की बात ये है कि, पिता खुद तो कीपैड फोन चला रहा है लेकिन बेटे को महंगा फोन दिला रहा है। ये पल काफी भावुक करने वाला है। क्योंकि पिता ने अपनी गरीबी और इच्छा की परवाह किए बगैर बेटे की ख्वाहिश को पूरा किया है।
Viral Video यूजर्स को कर रहा भावुक
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 17 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 2 लाख 2 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स इस पर ताखी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘पापा की बात अलग होती है।’ दूसरा लिखता है, ‘भाई यही हाल है आज कल की जनरशेन का।’ तीसरा लिखता है, ‘शर्म आनी चाहिए ऐसे बच्चे को।’ वहीं, काफी सारे लोग इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। इस वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






