Home Viral खबर Viral Video: लो जी मिल गया सबूत! लड़कियों के घुटनों में होता...

Viral Video: लो जी मिल गया सबूत! लड़कियों के घुटनों में होता है दिमाग, वीडियो देख मानने पर मजबूर हो जाएंगे आप

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है. वह लड़कियों के दिमाग को टेस्ट कर रहा है. इसे देखने का बाद आपको हंसी आ जाएगी.

Viral Video
Picture Credit: prinshuuuuu_.xx इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: आपने अकसर लोगों को ये कहावत कहते हुए सुना होगा कि, महिलाओं और लड़कियों की अक्ल घुटनों में होती है. कुछ मर्द इस बात का ताना भी मारते हैं. लेकिन आज इस सच्चाई को अपनी आंखों से देख लीजिए. Social Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़का ये साबित करता हुआ दिख रहा है कि, लड़कियों की अक्ल घुटनों में होती है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी दंग हैं और लड़के की हां से हां मिला रहे हैं. ये वीडियो आपका दिन बन जाएगा.

लड़के ने किया लड़की का दिमाग टेस्ट

इस Viral Video को Content Creator ने बनाया है. जिसे prinshuuuuu_.xx नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है.

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का जाता है और लड़की के पैर में पिन चुभा देता है. इसके बाद लड़की चिल्लाते हुए कहती है कि, मेरा दिमाग मत खराब करो. ये सुनते ही लड़का कहता है देखा आज पता चल गया लड़की का दिमाग घुटनों में होता है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स काफी हंस रहे हैं. इसमें दोनों ही कैरेक्टर्स ने काफी अच्छी एक्टिंग की है.

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

लड़कियों के दिमाग से जुड़े इस वायरल वीडियो को तीन दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक 5 लाख 54 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक लिखता है कि, ‘आंखों देखी सच्चाई घटना पर आधारित है’. दूसरा लिखता है, ‘आखिरकार रिसर्च कामयाब हुई’. तीसरा लिखता है, ‘अभी तक तो सुना था अब देख भी लिया’. ये वीडियो आपका दिन बना देगा.

Exit mobile version