Viral Video: जम्मू-कश्मीर में इस समय बाढ़ का कहर चल रहा है। कई जगह भारी तबाही भी देखने को मिल रही है। इस बीच एक दिल को छू लेने वाला वीडियो यहां से आया है। एक युवक भारी बारिश के बीच गाय के बछड़े को अपने कंधे पर बैठाकर ले जा रहा है। इसके साथ ही पन्नी से उसे छिपाकर भी रखा है, ताकि वो बीमार ना हो। ये वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। यही वजह है कि, वो इस युवक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Jammu Kashmir Flood के बीच दिखी इंसानियत
इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Desidudewithsign नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो एक आदमी बना रहा है जो कि, युवक को बारिश के बीच रोकता है और सवाल करता है। इस पर आदमी बताता है कि, वो बछड़े को सुरक्षित स्थान पर लेकर जा रहा है। लड़के ने बछड़े को अपनी कमर पर बैठाया हुआ है और सिर पन्नी से ढका हुआ है। इस दौरान बछड़ा पूरी तरह से शांत है। इंसान और जानवर के बीच अलग ही तरह का बॉन्ड देखने को मिल रहा है। वीडियो बना रहा आदमी युवक को सलाम कर रहा है और जमकर तारीफ कर रहा है।
Viral Video छू रहा यूजर्स का दिल
इस वायरल वीडियो को 29 अगस्त को अपलोड किया गया है। इस पर 60 हजार से लगभग व्यूज आ चुके हैं। वहीं, युजर्स की जमकर कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इस समय सभी को एक एक-दूसरे की मदद करना चाहिए।’ दूसरा लिखता है, ‘ये अब तक की सबसे क्यूट वीडियो है।’ तीसरा लिखता है, ‘इस वीडियो ने दिन बना दिया है।’ बछड़े को ले जाते युवक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।