Viral Video: हाल ही में हुए कुछ घटनाक्रमों में देखा गया है कि लड़की की मर्जी के बिना शादी हुई और उसका खामियाजा लड़के ने जान देकर उठाया। कुछ हाल ही की घटनाओं में तो नई नवेली दुल्हनों ने जिस तरह अपने पतियों का मर्डर किया या करवाया उससे तो सबका दिल दहल गया है। इस सबसे हटके यह वायरल वीडियो की शुरुआत आपको हैरान कर देगा जहां पत्नी अपने पति के पैरों पर नतमस्तक नजर आ रही है और इस दौरान पति के चेहरे की खुशी देखने लायक है। जब हकीकत पता चलता है तो पति को तमाचा लगता है। Viral Video को सिर्फ इंटरटेनमेंट के बेस पर बनाया गया है जिसका अंत मजेदार है।
वायरल वीडियो मे पत्नी का दिखा पति के लिए अद्भुत प्यार
Viral Video की शुरुआत में आप देखेंगे कि कैसे एक पत्नी अपने पति के पैर पर गिरी हुई नजर आ रही है और पति इस दौरान मंद मंद मुस्कुराता हुआ दिख रहा है। अपनी पत्नी को प्यार से आशीर्वाद दे रहा होता है और उसके चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल होती है। वायरल वीडियो में तभी उसे इस बात का अंदाजा हो जाता है कि वह सपने में है और उसे अपनी पत्नी से जोरदार तमाचा पड़ता है। पत्नी के बारे में वह सपने में इतनी प्यारी बातें सोच रहा था तमाचा खाने के बाद उसे निश्चित तौर पर झटका लगता है।
पत्नी ने Viral Video में तोड़ा पति का सपना
वायरल वीडियो का अंत काफी मजेदार है जहां पति को न सिर्फ जोरदार तमाचा लगता है बल्कि पत्नी से ताने सुनने को भी मिलते हैं किसके सपने देख रहे हो उठकर झाड़ू पोछा कर लो। पत्नी के मुंह से क्या बात सुनने के बाद बेचारे पति का रिएक्शन देखने वाला होता है वहीं Viral Video को @GurmeetBha53034 x चैनल से शेयर करते हुए कैप्शन में कहा गया, “ऐसे सपने गलती से भी मत देखा करो यारों।” वायरल वीडियो को 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट में लोग मजे लेने में पीछे नहीं है।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।