Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पति-पत्नी और पड़ोसन का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें महिला जैसे ही पड़ोसन की शिकायत लेकर पति के पास पहुंचती है। वैसे ही उसके अरमान जाग जाते हैं और वो जोश में आकर कुछ ऐसा करता है। जिसकी वजह से उसकी पिटाई लग जाती है। क्योंकि बीवी को अपने रंगीन पति की काली सच्चाई पता चल जाती है। ये एक Funny Video है। जिसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा।
पड़ोसन को समझाने जा रहे पति को देख पत्नी को लगा झटका
ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर bhawna_rehani नाम के पेज से शेयर किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने पति के पास जाती है। वह बोलती है कि, पड़ोसन आज फिर से लड़ने लगी है। इसलिए इसे समझाना होगा। ये सुनते ही आदमी को जोश चढ़ जाता है। वो पड़ोसन के पास जाने के लिए सजने और संवरने लग जाता है। पति को मेकसप करता देख बीवी को बड़ा झटका लगता है और वो पति की हरकत को समझ जाती है। इसके बाद कहती है पड़ोसन को बाद में देखूंगी पहले तुम्हें समझाती हूं। वो पति पर काफी गुस्सा करती है।
Viral Video बना देगा दिन
इस वायरल वीडियो को अगर आप रियल समझ रहे हैं तो बता दें, ये रील है। इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने यूजर्स के मनोरंजन के लिए बनाया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कई सारे लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, अब आदमी मदद भी ना करे। दूसरा लिखता है, भाई जूते तो रह ही गए। वहीं, कई सारे लोग फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और वीडियो को देख काफी हंस रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।