Viral Video: पति और पत्नी अकसर रोमांटिक चीजों को देख कर रोमांस करने की सोचते हैं. कुछ लोगों के ये अरमान तो पूरे हो जाते हैं तो वहीं, कुछ लोग इस बेचारे पति की तरह फंस जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक पति और पत्नी का फनी और मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आदमी एक कपल के रोमांस की वीडियो देख रहा होता है, तभी उसके अरमान जाग जाते हैं और वो बीवी के पास जाता है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से उसके सारे मूड का स्तयानाश हो जाता है.
बीवी से रोमांस करना पति को पड़ा भारी
ये एक Funny Viral Video है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने यूजर्स को हंसाने के लिए बनाया है. इसमें पति और पत्नी के बीच की केमिस्ट्री, रोमांस के साथ झगड़े को भी दिखाने की कोशिश की गई है.
Watch Video
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पति कपल का प्यार भरा पल देखकर अपना मूड बना लेता है. वो चाहता है कि, अपनी बीवी को वो ऐसे ही प्यार करे. लेकिन जैसे ही आदमी किचन में बीवी को प्यार करने पहुंचता है वैसे ही महिला को गुस्सा आ जाता है और वो बुरी तरह से पति को पीट देती है. बेचारे पति के सारे अरमान धरे के धरे रह जाते हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं.
Viral Video देख यूजर्स को आ रही मौज
पति और पत्नी के इस वायरल वीडियो को iamsajidshahid नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 फरवरी को अपलोड किया गया था. इस पर 1 लाख 22 हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, ‘तुमसे ना हो पाएगा’. दूसरा यूजर लिखता है ‘हद है’. इस तरह तमाम सारे लोग फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।