Viral Video: हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो अगर मजेदार हो तो इसे कर उसे देखने के बाद खूब मजा आता है। अगर यह फनी वीडियो आपको सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते समय मिल जाए तो आपकी हंसी नहीं रुकती है। इस सब के बीच लेटेस्ट वायरल वीडियो की बात करें तो यहां काम कर रही पत्नी के साथ रोमांस करने की कोशिश पति के लिए भारी पड़ जाता है। उसकी जिस तरह से झाड़ू से कुटाई होती है वह देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। इस Viral Video को अंत तक देखने के बाद आपको खूब मजा आने वाला है।
Husband Wife Viral Video में सुबह ही पति को सूझा रोमांस
Viral Video में पति कुर्सी पर बैठकर अखबार पढ़ रहा होता है और पत्नी वहां आती है। उसे कुर्सी से हटने के लिए कहती है लेकिन पति बहाना बना देता है। वह कहता है कि उसकी कमर में अकड़ है वह नहीं उठ सकता। ऐसे में पत्नी रहती है चलो टांगे उठाओ। इतना सुनते ही पति को मानो जोश आ जाता है और कुर्सी से उठकर पत्नी के करीब पहुंच जाता है। हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो में यह देखते हैं पत्नी ने जो किया हुआ निश्चित तौर पर पति के रोमांस के भूत को भगाने के लिए काफी है। वायरल वीडियो को अंत तक देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है।
झाड़ू बरसाकर Viral Video में पत्नी ने पति को दिया झटका
वायरल वीडियो में जहां पहले पति उठने का नाम नहीं ले रहा था तो वहीं जब टांग उठाने के लिए कहा गया तो उसे रोमांस करने का मौका मिल गया। काम कर रही पत्नी का मूड उस समय कुछ इस कदर था कि उसकी झाड़ू से ही स्वागत की गई। पति बेचारे पर दनादन झाड़ू की बरसात हुई। Viral Video के अंत में आप देखेंगे कि किस तरह के पति अपनी जान बचाकर वहां से भागता है क्योंकि उसने आ बैल मुझे मार वाली गलती कर दी।
divya_raj_chaudhary Instagram से इस Husband Wife Viral Video को सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए शेयर किया गया जिस पर 24000 व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।