Viral Video: वायरल वीडियो अगर मजेदार हो तो दिन बन जाता है और इसे देखकर हंसी नहीं रुकती है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर देख कर हंसते हैं जो आपकी फ़ीड में आता है तो एक बार फिर से तैयार हो जाइए क्योंकि यह आपको लोटपोट कर सकता है। Raksha Bandhan पर मायके जा रही बीवी को लंबी छुट्टी पर भेजने के फिराक में पति था लेकिन पत्नी ने जिस तरह से उसकी हवा टाइट की वह देखकर आपके ठहाके नहीं रुकने वाले हैं। Video को अंत तक देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए शेयर किया है जो लोगों के भी चर्चा में है।
Viral Video में पति ने की गजब आजादी की मांग
हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो की बात करें तो इसकी शुरुआत पत्नी से होती है जो अपने पति को कहती है कि “सुनो राखी से एक दिन पहले भाई आ रहा है मेरे को लेने के लिए और एक दिन बाद आप वापस मेरे को वापस लेने आ जाना।” इस पर पति कहता है यार तू दो-चार दिन रहकर आना बच्चों की अभी छुट्टियां हैं। इस पर पत्नी चौक जाती है वह कहती है क्यों। पति कहता है कि 15 अगस्त है। ना Viral Video में पत्नी जब सवाल करती है तो पति कहता है 15 अगस्त को देश आजाद हुआ था।
Husband Wife Viral Video में पति शॉक्ड तो पत्नी बनी रॉक्ड
वायरल वीडियो में यह सुनते ही पत्नी के कान खड़े हो जाते हैं और वह कहती है 15 अगस्त को देश आजाद हुआ था आप नहीं समझे तो आराम से आ जाना लेने। वह पति के गाल को पकड़ कर उसे आने के लिए धमकी देती है। यह सुनकर पति बेचारे की शक्ल देखने लायक होती है। Viral Video को देखकर एक यूजर ने कहा बहुत मजेदार तो एक ने कहा भाभी रॉक। इस वीडियो को 22 घंटे पहले इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया है जिसपर 2000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 31000 व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।