Viral Video: पति अगर कहीं दोस्तों के साथ घूमने जाने की प्लानिंग करें तो सबसे पहले ग्रहण पत्नी की लगती है। अगर ऐसे में किसी पति को बीवी की तरफ से शिमला जाने की आजादी मिल जाए तो क्या ही कहना। सोशल मीडिया पर एक मजेदार वायरल वीडियो कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है जहां सटीक दिमाग लगाकर पति शिमला अपने दोस्तों के साथ जाने का प्लान बना लेता है। बीवी को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि वह उल्लू बन गई। फनी वायरल वीडियो को अंत तक देखकर आप चटकारे लेते हुए नजर आएंगे।
शिमला जाने के लिए वायरल वीडियो में पति ने चलाया दिमाग
इस फनी वायरल वीडियो की बात करें तो यहां पति आता है और कहता है कि “मेरा कुछ दोस्तों के साथ शिमला का प्लान बन रहा है।” इतना सुनते हैं पत्नी चौक जाती है। इस पर पति कहता है “अभी बना नहीं है मैंने सिर्फ सोचा है अगर तुम कहोगी तो मैं कैंसिल कर दूंगा।” इतने में ही फोन बजता है और पति कहता है कि उसी का गई। वीडियो में लाउडस्पीकर पर फोन रखने के लिए बीवी कहती है। वहीं वीडियो में आगे दिखाया जाता है की फोन पर दोस्त कहता है, “भाई मैं शिमला नहीं जा पाऊंगा भाई मेरी वाइफ ने मना कर दिया। एक नंबर की चुड़ैल है, किस्मत तुम्हारी तरह थोड़ी होती है तुम्हारी बीवी कितनी अच्छी है। कभी नहीं रोकती है तुझे बहुत लकी है तू मैं बता रहा हूं कि तेरे अच्छे कर्मों का नतीजा है।”
Viral Video में दोस्त के साथ मिलकर पति ने बनाया बीवी का उल्लू
वहीं इतना सुनते ही पत्नी खुश हो जाती और वायरल वीडियो में वह खुद ही कहती है अच्छा सुनो आप जाओ अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर। अब सीन तुरंत बदल जाता है जब बाहर जाते ही दोस्त को फोन कर पति कहता है कि “हमारा प्लान काम कर गया अब जल्दी से भाभी के पास जाओ मैं कॉल करता हूं।” निश्चित तौर पर दोस्तों द्वारा बनाए गए प्लान में पत्नी फंस जाती है।
author_unknown890 इंस्टाग्राम से 4 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 978 लाइक्स मिले हैं और 16000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






