Viral Video: नखरीली बीवी से अकसर आदमी परेशान रहते हैं. उन्हें समझ नहीं आता है कि, वो कैसे उनसे निबटें। ऐसे ही पत्नी पीड़ित आदमियों के लिए कंटेन्ट क्रिएटर ने वीडियो बनाया है. ये एक फनी वीडियो है. इसे देखने के बाद यूजर्स आदमी की बुद्धि की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में आदमी अपनी नखरीली बीवी की अक्ल ठिकाने लगा रहा है.
नखरीली बीवी की पति ने निकाली अकड़
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने पति से शाही पनीर के नाम पर सामान मंगा लेती है.
Watch Video
इसके बाद वो खिचड़ी बनाकर पति का पोपट बना देती है. बीवी के बदले हुए मूड से आदमी इतना तिलमिला जाता है कि, वो उसे सबक सिखाने की ठान लेता है. वो बीवी को बोलता है कि, चलो बाहर खाना खाने चलते हैं. जब बीवी तैयार होकर आती है तो मूड नहीं कहकर उससे बदला ले लेता है. पति की ये हरकत देख बीवी अपना ही सिर पीटती रह जाती है.
Viral Video यूजर्स आदमी की अक्ल की कर रहे तारीफ
ये Funny Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vihaannjasleencomedy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. इस पर 2 लाख 72 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे शेयर और प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, ये आइडिया अच्छा है. वहीं, तमाम सारे यूजर्स फनी इमोजी बनाकर जमकर हंर रहे हैं . इसके साथ ही वो इस वीडियो को एंजोए कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।