Viral Video: पति और पत्नी का रिश्ता काफी खूबसूरत होता है जिसमें पार्दर्शिता बेहद जरूरी है। अगर इनमें से कोई एक दूसरे को धोखा दे तो रिश्ते की बुनियाद हिल जाती है लेकिन यह Viral Video काफी मजेदार है जिसे कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है। जहां पति जिस तरह से खुद को सरेंडर करता है वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। पति पूरी अकड़ में तीतर की तरह भागने को लेकर बात करता है लेकिन उसे इस बात की खबर नहीं होती है कि उसकी पत्नी ने उसके मोबाइल पर कब्जा कर लिया है और असलियत उसके सामने है।
पति को तीतर वाला अकड़ दिखाना वायरल वीडियो में पड़ा भारी
Viral Video में पत्नी अपने पति से कहती है सुनो अगर मैं तुम्हें चीट करते हुए पकड़ लिया तो तुम क्या करोगे। इस पर मुंह में झाग लगे हुए पति ने कहा, “अरे यार यह कैसी बेहूदा बातें कर रही हो। ऐसा नहीं हो सकता कभी।” इस पर पत्नी कहती है, “अरे मान लो पकड़ लिया तो क्या करोगे। इस पर पति भी अपनी अकड़ दिखाता है और कहता है पकड़ लिया तो तीतर की तरफ भागूंगा फुल स्पीड में। इस पर पत्नी कहती है तैयार हो जाओ। बेचारे पति के होश हो जाते हैं।
पत्नी ने दिया Viral Video में पति को जोर से झटका
पति के लिए वायरल वीडियो में अपना ही डायलॉग भारी पड़ जाता है और वह अपनी आंखों से झाग हटाकर पहले अपनी पत्नी को देखता है जो हाथ में मोबाइल लेकर मुस्कुराती हुई नजर आती है। उसे समझ में नहीं आता कि वह करें क्या। ऐसे में पत्नी अपने पति पर अटैक करती है और बेचारा पति तो ऐसे भागता है जैसे वह वाकई तीतर हो। इस Viral Video को 33000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं तो वहीं 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इस पर यूजर्स के मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रहे हैं जो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।