Home Viral खबर Viral Video: ‘तेरे प्यार में मगरुर…’ ! Dhirender Shastri अचानक हुए रोमांटिक,...

Viral Video: ‘तेरे प्यार में मगरुर…’ ! Dhirender Shastri अचानक हुए रोमांटिक, सुनाई ऐसी शायरी सुन यूजर बोला ‘ये भी उर्दू लवर है’

Viral Video: शुभांकर मिश्रा ने Dhirender Shastri की एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली है। जिसमें बाबा बागेश्वर धाम शायर सुनाते हुए दिख रहे हैं। बाबा के इस वीडियो पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। यूजर्स पूछ रहे हैं कि, ये पॉडकास्ट कब आएगा?

0
Viral Video
Picture Credit: theshubhankarmishra इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: बाबा बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर Pandit Dhirendra Shastri ने एक धार्मिक गुरु के रुप में कम उम्र में ही पहचान बना ली है। धीरेंद्र शास्त्री एक कथा वाचक हैं और इनकी कथा में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं और अपनी समस्या का समाधान पर्ची के द्वारा जानने की कोशिश करते हैं। बागेश्वर धाम सरकार हर मुद्दे पर बहुत ही खुलकर राय रखते हैं और चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच अचानक से उनका एक वायरल वीडियो चर्चा में आ गया है। इसमें धीरेंद्र शास्त्री का एक अनोखा ही अवतार देखने को मिल रहा है। दरअसल , वह एक प्यार में डूबी शायरी सुना रहे हैं। ये वीडियो मशहूर एंकर और यूट्यूबर Shubhankar Mishra Podcast की है।

Dhirendra Shastri ने सुनाई रोमांटिक शायरी

धीरेंद्र शास्त्री के इस Viral Video को शुभांकर मिश्रा ने Valentine Day के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, “Happy Valentine’s Day Everyone. Full Podcast Coming Soon.. “इससे पता चलता है कि, बहुत जल्द धीरेंद्र शास्त्री का ये पॉडकास्ट आने वाला है।

Watch Post

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, धीरेंद्र शास्त्री एक रोमांटिक शायरी सुना रहे हैं। इस शायरी की लाइन्स हैं… “मैं अगर तड़पूं तो तड़पूं ..मगर तुम मेरे लिए ना तड़पना ..अगर तुम तड़पे तो मशहूर हो जाउंगा…मैं अगर चाहूं तो.. मगर तुम न मुझको चाहना..तुमने अगर मुझे चाहा तो फिर तेरे प्यार में मगरुर हो जाउंगा…” इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मुंह से निकलता एक-एक शब्द यूजर्स के दिल को छू रहा है। इस वीडियो को देख एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया “ये भी उर्दू लवर हैं।”

Viral Video देख यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

शायरी सुनाते धीरेंद्र शास्त्री के इस वायरल वीडियो को एक दिन पहले ही theshubhankarmishra इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इस पर कुछ ही घंटों में 4 लाख 39 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर कमेंट में लिखता है कि, ‘ये भी उर्दू लवर है’ । दूसरा लिखता है कि, “इस पॉडकास्ट का इंतजार रहेगा”। तीसरा लिखता है कि, “राजेश्वरानंद जी की शायरी को कॉपी पेस्ट कर दिया”।

Exit mobile version